एलन मस्क का भारत दौरा, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
भारत में करेंगे निवेश
Elon Musk visits India: टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क अप्रैल महीने केआखिरीमें भारत दौरे पर आ रहे हैं और इस दौरे के दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.
ये माना जा रहा कि भारत के दौरे पर यहां वे निवेश योजना का खुलासा करने के साथ करने के साथ टेस्ला के नए प्लांट डालने की घोषणा कर सकते हैं. रॉयटर्स ने अपने रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि दुनिया के सबसे अमीर एलन मस्क अप्रैल महीने के 22 अप्रैल से शुरू हो रहे हफ्ते में भारत दौरे पर आयेंगे. इस दौरे के दौरान वे पीएम मोदी से मिलेंगे. इस मुलाकात के बाद वे अलग से भारत में अपने निवेश करने के प्लान का खुलासा करेंगे.
पहले यह बताया गया था कि टेस्ला के अधिकारियों के इस महीने भारत आने की उम्मीद है, ताकि वे टेस्ला प्लांट के लिए एक जगह देख सके. हालांकि अब एलन मस्क के खुद आने की बात सामने आई है. ऐसे में इस प्लांट के लिए लगभग 2 बिलियन डॉलर के निवेश का ऐलान हो सकता है.
पिछले साल पीएम से मिले थे मस्क
बता दें, पिछले साल जून में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर गए थे,तो वहां पर उन्होंने एलन मस्क से मुलाकात की थी. एलन मस्क ने सबसे पहले साल 2019 की शुरुआत में ही भारत में इंवेस्टमेंट की दिलचस्पी दिखाई थी. हालांकि, उन्होंने हाई इंपोर्ट टैक्स को लेकर आपत्ति जताई थी.लेकिन भारत सरकार का साफ कहना है कि अगर टेस्ला भारत में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाता है तो फिर रियायत के बारे में विचार किया जाएगा.