18 साल बाद बीएसपी को छाेड़ जयंत चौधरी की पार्टी में शामिल हुए मलूक नागर

17वीं संसद में सबसे ज्यादा मुद्दे उठाए

Maluk Nagar Quit BSP :18 साल बाद बीएसपी को छाेड़ जयंत चौधरी की पार्टी में शामिल हुए मलूक नागर

Maluk Nagar Quit BSP : लोकसभा चुनाव से पहले बसपा को तगड़ा झटका लगा है. बसपा सांसद मलूक नागर ने पार्टी का साथ छोड़ राष्ट्रीय लोकदल का दामन थाम लिया है.पूर्व बसपा नेता मलूक नागर ने राष्ट्रीय लोक दल में शामिल होने पर कहा, “…साल 2006 से मैं बसपा में हूं… ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड है क्योंकि 18 साल तक बसपा में कोई और नहीं टिका… बसपा में एक-डेढ़ योजना में लोग या तो पार्टी से निकाल दिए जाते हैं या तो पार्टी छोड़कर चले जाते हैं… 2022 में मैंने विधायक चुनाव नहीं लड़ा, 2024 में सांसद चुनाव भी नहीं लड़ा… घर में बैठकर देश के लिए काम ना करें, ये ठीक नहीं था…

टिकट नहीं मिलने से थे नाराज

बिजनौर से सांसद मलूक नागर ने देश और जनता के लिए काम करने का हवाला देते हुए इस्तीफा  दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले 39 साल से मेरे परिवार के लोग विभिन्न राजनीतिक दलों में विराजमान रहे हैं. पहली बार कोई चुनाव नहीं लड़ने को मिल रहा है इसलिए नया राजनीतिक ठिकाने पर जा रहा हूं.

मलूक नागर पश्चिमी यूपी के सबसे अमीर सांसद हैं और ईडी ने उनके घर में छापेमारी भी की थी. अब चुनाव से ठीक पहले उन्होंने पार्टी बदलने का फैसला किया है.मलूक नागर उत्तर प्रदेश के बड़े कारोबारियों में शामिल हैं. 2019 में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 250 करोड़ रुपए के करीब बताई थी. इसमें 115 करोड़ की अचल संपत्ति शामिल है. उनके ऊपर 101 करोड़ रुपए का बैंक कर्ज है. एसबीआई ने उनके और उनके भाई के खिलाफ 54 करोड़ रुपए का वसूली नोटिस भी जारी किया था. इसके बाद आयकर विभाग ने उनके कुछ ठिकानों पर छापेमारी की थी.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427