PM’s target on Rahul: शहजादे के लिए भारत के राजा-महाराजा अत्याचारी थे..राहुल पर PM का निशाना
PM’s target on Rahul: कर्नाटक के बेलगाम (बेलगावी) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. उन्होने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे को हमारे राजा-महाराजाओं के योगदान याद नहीं आते. ये वोट बैंक की राजनीति के लिए राजा-महाराजाओं के खिलाफ बोलने की हिम्मत करते हैं और नवाबों, बादशाहों और सुल्तानों के खिलाफ एक शब्द बोलने की ताकत नहीं है.
PM’s target on Rahul: राहुल के किस बयान पर राजपूत हैं नाराज
दरअसल, राहुल गाँधी ने लोकसभा चुनावों के प्रचार के दौरान देश के राजा-महाराजाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था, राजाओं-महाराजाओं का राज था. जो भी वो चाहते थे, कर देते थे. किसी की जमीन चाहिए होती थी, उसे उठाकर ले जाते थे.” इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अब उनके इस बयान पर पीएम मोदी ने हमला बोला है.
When India progresses, every Indian becomes happy.
But Congress has been so entangled in ‘Parivarhit’ that it gets perturbed by every single developmental stride that India makes!
– PM @narendramodi
Watch the full video:https://t.co/ieTH47iW08 pic.twitter.com/GwcXimf8UF
— BJP (@BJP4India) April 28, 2024
PM’s target on Rahul: कांग्रेस देशहित से दूर हो गई है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत जब आगे बढ़ता है… भारत जब मजबूत होता है तो हर भारतीय खुश होता है, लेकिन कॉन्ग्रेस देशहित से इतना दूर हो चुकी है… परिवार हित में इतना उलझ गई है कि उसे देशहित की उपलब्धियाँ अच्छी नहीं लगती है। उन्होंने कहा कि EVM पर सवाल उठाकर कॉन्ग्रेस ने लोकतंत्र पर सवाल उठाया है।
आक्रमणकारी मुगलों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “कॉन्ग्रेस को औरंगजेब के अत्याचार याद नहीं आते, जिसने हमारे सैकड़ों मंदिरों को तोड़ा, अपवित्र किया। कॉन्ग्रेस औरंगजेब की गुणगान करने वाली पार्टियों के साथ खुशी से गठबंधन करती है। ये भूल गए, जिन्होंने हमारे तीर्थों को तहस-नहस किया, लूटपाट किया, गौ हत्याएँ कीं।”
Rahul-Priyanka not want to contest elections from Amethi-RaeBareli: अमेठी-रायबरेली इन 2 सीटों से क्यों चुनाव नहीं लड़ना चाहते राहुल-प्रियंका !
दरअसल, राहुल गाँधी ने लोकसभा चुनावों के प्रचार के दौरान देश के राजा-महाराजाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, राजाओं-महाराजाओं का राज था। जो भी वो चाहते थे, कर देते थे। किसी की जमीन चाहिए होती थी, उसे उठाकर ले जाते थे।” इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब उनके इस बयान पर पीएम मोदी ने हमला बोला है।