ice accumulated in the freezer: फ्रीजर में जम गई है ढेर सारी बर्फ, तो इन 5 तरीकों से करें डिफ्रास्ट
ice accumulated in the freezer: गर्मियों का मौसम आ गया है और ऐसे में फ्रिज का इस्तेमाल ज्यादा बढ़ जाता है. गर्मियों में फ्रिज का टेंप्रेचर बिल्कुल फुल रहता है. तो वहीं सर्दी के मौसम में कई लोग फ्रिज को स्लो कर देते हैं. मगर फ्रिज हमेशा ऑन ही रहता है. ऐसे में कई बार डीप फ्रिजर में बर्फ जम जाती है. जिसे पिघलाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है.
हालांकि कुछ आसान टिप्स फॉलो करके आप डीप फ्रीजर को ठंडा मगर आइस फ्री रख सकते हैं. फ्रीज़र को समय समय पर डिफ्रॉस्ट करना बहुत जरूरी होता है. यह फ्रीज की लाइफ को बढ़ा देता है. फ्रीजर को आसानी से डिफ्रॉस्ट करने के लिए कुछ खास निर्देशों का पालन करना जरूरी होता है. इन टिप्स को अपनाकर आप आसानी से फ्रीजर को डिफ्रॉस्ट कर सकते हैं.
ice accumulated in the freezer: आखिर क्यों जमती है फ्रिजर में ज्यादा बर्फ
फ्रिज से सामान निकालते या रखते समय कई लोग दरवाजे को देर तक खोलकर रखते हैं. जिसके चलते बाहर की गर्म हवा फ्रिज में प्रवेश करती है और डीप फ्रीजर में ढेर सारी बर्फ जमने लगती है. इसलिए फ्रिज के दरवाजे को ज्यादा देर तक ना खोलें. इससे डीप फ्रीजर में बर्फ कम जमेगी.
गर्म चीज ना रखें
गर्म चीजों को जल्दी ठंडा करने के लिए कई लोग इन्हें फ्रिज में रख देते हैं. बल्कि जब आप गर्म भोजन को सीधे फ्रीजर में रखते हैं, तो उसकी भाप भी तेजी से ठंडी हो जाती है जो कि फ्रीजर के अंदर जाकर जम जाती है. जिससे डीप फ्रीजर में बर्फ की मात्रा बढ़ जाती है. इसलिए गर्म चीजों को फ्रिज में बिल्कुल ना रखें. फ्रिज में रखने से पहले इन्हें हल्का ठंडा कर लें. इससे फ्रीजर में जल्दी बर्फ नहीं जमेगी.
फ्रिज को दीवार से सटा कर ना रखें
कभी-कभी हम जगह की कमी की वजह से फ्रिज को दीवार से सटा कर रख देते हैं. जिससे फ्रिज की गैस बाहर नहीं निकल पाती है. ऐसे में ना सिर्फ डीप फ्रीजर में काफी बर्फ जमने लगती है बल्कि आपकी फ्रिज भी खराब हो सकती है. इसलिए फ्रिज को सेट करते समय दीवार से थोड़ा दूर रखें.
ice accumulated in the freezer: फ्रीजर को डीफ्रॉस्ट कैसे करें
बर्फ को पिघलने में काफी समय लगता है, इसलिए कुछ भी करने से पहले फ्रीजर का प्लग निकाल दें या बंद कर दें. इससे डीफ़्रॉस्टिंग प्रोसेस शुरू हो जाएगा. लेकिन अगर आपके फ्रीज़र में खाने-पीने की कोई चीजें पड़ी हो तो इन चीजों को ऐसी जगह रखें जहां इन्हें ठंडक मिलती रहें. ताकि उनमें पानी ना जाए और वो खराब ना हो.
ice accumulated in the freezer: बर्फ के पिघलने का इंतज़ार करें
फ़्रीज़र को अनप्लग करने और फ़्रीज़र का दरवाज़ा खुला होने पर, बर्फ़ के अपने आप पिघलने में दो से 24 घंटों लग सकते हैं, दरअसल ये सब कुछ बर्फ की मोटाई पर निर्भर करता है. लेकिन अगर आप डीफ्रॉस्ट का काम जल्दी खत्म करना चाहते है तो फ़्रीज़र के पास एक पंखा लगाए. यह गर्म हवा को फ्रीजर में और ठंडी हवा को बाहर धकेल देगा. इसके अलावा, डीफ्रॉस्टिंग प्रोसेस के दौरान बर्फ कमरे के तापमान की हवा के संपर्क में रहेगी.
ice accumulated in the freezer: पानी की सफाई की व्यवस्था करें
फ़्रीज़र के अंदर का तापमान बढ़ने पर बर्फ़ धीरे-धीरे पिघलती है. ऐसे में इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि फर्श और आसपास की जगह गीली ना हो. ऐसे में ये जरूरी है कि फ्रीजर के सामने फर्श पर टॉवल या प्लास्टिक लाइनर बिछाएं. आप चाहें तो फ्रीजर के अंदर निचली अलमारियों पर टॉवल या कपड़े भी रख सकते हैं.
ice accumulated in the freezer: फ्रीजर को साफ करें
बर्फ पिघलने के बाद, एक्स्ट्रा पानी निकालने के लिए फ्रीजर के अंदर के हिस्से को पोंछ लें. आप चाहें तो इस दौरान फ्रीजर की अंदरूनी सफाई भी कर सकते है. जिसके लिए आपको गर्म पानी में बेकिंग सोडा मिलाना होगा. फिर इस घोल को किसी कपड़े पर लगाएं, फिर रैक, अंदरूनी दीवारों और फ्रीजर के दरवाजे को पोंछ दें. जब फ्रीजर के अंदर का हिस्सा साफ हो जाए, तो एक टॉवल या कपड़े की मदद से फ्रीजर को अच्छे से सुखा लें.
Sleeping hungry at night: वजन घटाने के लिए रात को सो रहे हैं भूखे पेट 3,जान लें बॉडी पर क्या पड़ेगा असर?
ice accumulated in the freezer: फ्रीजर को टेस्ट करें
डीफ्रॉस्ट का आखिरी स्टेप फ़्रीज़र को वापस प्लग इन करना या फ़्रीज़र को वापस चालू करना है, फिर इसके फिक्स टेम्परेचर तक पहुंचने तक इंतजार करें. लगभग 15 मिनट के बाद फ़्रीज़र को चैक करें, फिर अपने खानेपीने की चीजों को वापस फ़्रीज़र में रखें और दरवाज़ा बंद कर दें.