PM Modi’s mega road show: पटना में PM मोदी का मेगा रोड शो, सड़क के दोनों ओर समर्थक रहे मौजूद

PM Modi's mega road show: पटना में PM मोदी का मेगा रोड शो, सड़क के दोनों ओर समर्थक रहे मौजूद

PM Modi’s mega road show: पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रोड शो किया. रोड शो देखने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ जुटी. सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने पीएम मोदी का अभिवादन किया. PM का रोड शो 3.5 किमी लंबा था.

भारी भीड़ को देखते हुए रोड शो एक किलोमीटर बढ़ाया गया. पहले 2.5 किमी का रोड शो था. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा समेत अन्य नेताओं ने एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत किया

PM Modi’s mega road show: 10 राज्यों में 96 लोकसभा सीटों पर मतदान

लोकसभा चुनाव के अंतर्गत देशभर में तीन चरणों के चुनाव हो चुके हैं. अब लोगों की नजरें चौथे चरण की वोटिंग पर है. 13 मई को चौथे चरण के तहत 10 राज्यों में 96 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है.

चौथे चरण की वोटिंग से पहले अब सियासी दलों ने अपना प्रचार-प्रसार इन 96 सीटों पर तेज कर दिया है. बता दें कि इससे पहले तीसरे चरण में देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई है.

PM Modi’s mega road show: चौथे चरण में इन 10 राज्यों में वोटिंग

1. आंध्र प्रदेश
2. बिहार
3. जम्मू एवं कश्मीर
4. झारखंड
5. मध्य प्रदेश
6. महाराष्ट्र
7. ओडिशा
8. तेलंगाना
9. उत्तर प्रदेश
10. पश्चिम बंगाल

PM Modi’s mega road show:  मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठी पटना

महिलाएं उनके स्वागत में नृत्य करतीं तो युवा अपनी बुलंद आवाज में मोदी-मोदी व मोदी जिंदाबाद के नारों से आकाश को दहलाने का प्रयास करते दिखे. लोगों के इस उत्साह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इतने अभिभूत हुए कि उनके हाथों में भी कमल देखा गया.

रोड शो में रथ पर मोदी के बाएं ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो दाएं ओर पटनासाहिब के प्रत्याशी व पूर्व विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद तो पीछे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी थे.

PM Modi’s mega road show:  तख्त हरमंदिर साहेब के दर्शन के बाद वैशाली,सारण और हाजीपुर में करेंगे सभा

रोड शो के बाद प्रधानमंत्री सीधे राजभवन पहुंचे. राजभवन में वे रात्रि विश्राम करेंगे. सोमवार की सुबह सड़क मार्ग से पहले पटना साहेब स्थित तख्त हरमंदिर साहेब में मत्था टेकने जायेंगे. इसके बाद वह हेलीकाप्टर से सारण, वैशाली और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने जायेंगे.

CM Kejriwal’s big claim: “बीजेपी को मिल सकती हैं 220 सीटें, नहीं बनेगी सरकार”‘, CM केजरीवाल का बड़ा दावा

PM Modi’s mega road show: बनारस में रोड शो के बाद नामांकन

चुनाव प्रचार के बाद सोमवार की शाम प्रधानमंत्री गया के रास्ते वाराणसी जायेंगे,जहां उनका रोड शो आयोजित है. प्रधानमंत्री मंगलवार को वाराणसी में अपना नामांकन का पर्चा भरें

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427