Mohini Ekadashi 2024: मोहिनी एकादशी पर भूलकर भी न करें 5 काम,भगवान विष्णु की ऐसे करें आराधना
Mohini Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व माना जाता है. वर्षभर में 24 एकादशी मनाई जाती हैं, जिनमें से प्रत्येक का अपना-अलग फल और महत्व होता है. हिंदू धर्म में मोहिनी एकादशी बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. यह पर्व शुक्ल पक्ष के 11वें दिन मनाया जाता है. इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु और धन की देवी लक्ष्मी की पूजा होती है. ऐसा कहा जाता है कि जो साधक इस दिन श्री हरि की पूजा भाव के साथ करते हैं. उनके धन और वैभव में वृद्धि होती है.
एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा के साथ कुछ चीजों को करने की मनाही है.इसी के चलते आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस दिन क्या-क्या नहीं करना चाहिए.
Mohini Ekadashi 2024: इस दिन भूलकर भी न करें ये काम
मोहिनी एकादशी के दिन यदि आप उपवास करते हैं तो भूलकर भी इस दौरान कुछ बाहर का न खाएं. कुछ लोग फलाहार करते हुए व्रत करते हैं तो कुछ एक वक्त भोजन करके व्रत कर लेते हैं. उपवास रखते हैं तो आपको नियमों का पालन करना चाहिए.
मोहिनी एकादशी के दिन साबुन का प्रयोग नहीं करना चाहिए. ऐसा करने को शास्त्रों में मना किया गया है. नहाने में साबुन का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
मोहिनी एकादशी के दिन चावल से बनी चीजों का प्रयोग भूलकर भी न करें. कहा जाता है कि एकादशी के दिन चावल का प्रयोग करने से आप पाप के भागीदार बनते हैं और आपको अगले जन्म कीड़े मकोड़े का जन्म मिलता है.
एकादशी पर भूलकर भी तामसिक भोजन और नशीली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आपको पाप लगता है और मां लक्ष्मी आपसे रूठ जाती हैं. इस दिन मांस, शराब, लहसुन, प्याज आदि के सेवन से बचना चाहिए.
एकादशी के दिन किसी से भी झगड़ा और विवाद न करें और न ही किसी के साथ मारपीट करें एकादशी के दिन मन को शांत रखते हुए श्रीहरि की पूजा में मन लगाएं. इस दिन भूलकर भी बड़ों का अपमान करने से बचना चाहिए.
Narad Jayanti 2024: क्या है नारद जयंती, इसको मनाने के पीछे क्या है महत्व?
Mohini Ekadashi 2024: इन मंत्रों के जप से मिलेगी विष्णु कृपा
भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए मोहिनी एकादशी के दिन आपको मंत्रों का जप करना चाहिए. मंत्रों का जप करने से व्रत रखने वालों को भी और जो लोग व्रत नहीं रख पा रहे हैं उनको भी लाभ होता है. मंत्रों के जप से आपको मानसिक शांति भी प्राप्त होती है.
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय।। नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि । तन्नो विष्णुः प्रचोदयात् ॥
शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं,
विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्ण शुभाङ्गम् ।
लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यम्,
वन्दे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम् ॥
Mohini Ekadashi 2024: इन चीजों का करे दान
अगर आप मोहिनी एकादशी का व्रत रख रहे हैं तो आप अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान कर सकते हैं. दान किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को किया जा सकता है. दान करते समय दान करने वाली वस्तुओं की शुद्धता का ध्यान जरूर रखें. यह भी ध्यान रखें कि दान केवल पुण्य प्राप्ति के लिए ही नहीं, बल्कि जरूरतमंदों की मदद करने के लिए भी किया जाता है. दान करने के बाद ही आपका एकादशी का व्रत पूर्ण माना जाता है.
अन्न: गेहूं, चावल, दाल, चना, आदि
फल: केला, सेब, संतरा, अंगूर, आदि
कपड़े: पीले रंग के कपड़े
धन: दान-पुण्य के लिए पैसे
Mohini Ekadashi 2024:
तांबा: तांबे के बर्तन
घी: शुद्ध घी
कंबल: गरीबों और जरूरतमंदों के लिए कंबल
दवाइयां: गरीबों और जरूरतमंदों के लिए दवाइयां