Baishakh Purnima 2024: बैशाख की बुद्ध पूर्णिमा कल, भूलकर न करें ये 5 काम, नहीं नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्‍मी

Baishakh Purnima 2024: बैशाख की बुद्ध पूर्णिमा कल, भूलकर न करें ये 5 काम, नहीं नाराज हो जाएंगी लक्ष्‍मी

Baishakh Purnima 2024: हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि  का बड़ा महत्‍व होता है. प्रत्येक महीने पूर्णिमा का व्रत रखा जाता है. माना जाता है कि पूर्णिमा के दिन चंद्रमा 16 कलाओं से परिपूर्ण होता है. इसलिए इस दिन चंद्रमा की पूजा और अर्घ्‍य देने से जीवन सुख-संपत्ति से भरपूर रहता है. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-आराधना करने का विधान है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक, इस दिन पूजा आराधना करने से समस्त दुख और दरिद्रता से मुक्ति मिलती है.

शास्त्रों के अनुसार, वैशाख पूर्णिमा के दिन कुछ कार्यों को करना निषेध माना गया है, आइए जानते हैं कि इस दिन कौन से कार्य नहीं करने चाहिए.

Baishakh Purnima 2024: इस रंग के कपड़े पहनने की मनाही

बैशाख पूर्णिमा के दिन काले रंग के कपड़े पहनकर पूजा नहीं करनी चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पूजा पाठ के दौरान काले रंग के वस्त्र नहीं पहनने चाहिए. पूजा-पाठ के लिए काले रंग के वस्त्र पहनना वर्जित माना जाता है.इसलिए इस दिन दान में किसी को भी काले रंग की वस्तु न दें.

Baishakh Purnima 2024: ना करें तामसिक भोजन

पूर्णिमा तिथि को बहुत पवित्र दिन माना जाता है, इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है और इस दिन व्रत करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है. इसलिए जो लोग व्रत नहीं कर रहे हैं, उन्हें भी इस दिन तामसिक भोजन जैसे मांसाहार, लहसुन, प्याज आदि का परहेज करना चाहिए. ध्यान रखें इस दिन भूलकर भी मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.

Buddha Purnima 2024: क्‍यों मनाते हैं बुद्ध पूर्णिमा, क्‍या है गाैतम बुद्ध से इस दिन का रिश्‍ता

Baishakh Purnima 2024: बालों को ना धोएं

शास्त्रों के अनुसार, पूर्णिमा तिथि के दिन अपने बालों को धोना और नाखून काटना भी निषेध माना जाता है, इसलिए इस दिन अपने बाल नहीं धोने चाहिए और नाखून नहीं कटवाने चाहिए.

Baishakh Purnima 2024: क्रोध ना करें

पूर्णिमा के दिन क्रोध करने से भगवान विष्‍णु नाराज हो जाते हैं. इसलिए इस दिन ना किसी पर क्राेध करें ना किसी के लिए बुरा बोलें.ना किसी का अपमान करें. ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है.

Baishakh Purnima 2024: साफ-सफाई का रखें विशेष ध्‍यान

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, पूर्णिमा तिथि के दिन मां लक्ष्मी का आगमन अपने भक्तों के घर होता है. इसलिए इस दिन घर को गंदा नहीं रखना चाहिए और अच्छे से घर की साफ सफाई करनी चाहिए. कहते हैं कि जिस घर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है उस घर में मां लक्ष्मी का निवास होता है.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427