Watermelon Toner: गर्मियों में चेहरे पर लगाए तरबूज का नेचुरल टोनर, चमक जाएगी स्किन

Watermelon Toner: गर्मियों में चेहरे पर लगाए तरबूज का नेचुरल टोनर, चमक जाएगी स्किन

Watermelon Toner: चिलचिलाती गर्मी का कहर जारी है. इस समय धूप से स्किन पर रैशेज और लाल होना, चकते पड़ना आदि समस्‍याएं चेहरे पर देखने को मिलती है. टैनिंग से चेहरा काला नजर आने लगता है. इन प्रॉब्‍लम से बचने के ल‍िए जरुरी है क‍ि आप चेहरे की हाइड्रेशन को मैंटेन रखें. चेहरे की साफ सुथरी रंगत और ऑयलीनेस को दूर करने के लिए आपको टोनर इस्‍तेमाल करना चाह‍िए.

वैसे तो बाजार में कई प्रकार के टोनर मौजूद हैं, पर आप घर पर भी टोनर बना सकते हैं. तरबूज, जिसके अंदर सिर्फ पानी होता है, वो स्‍वास्‍थ्‍य के साथ हमारे त्‍वचा के लिए भी फायदेमंद होता है. आप घर पर तरबूज का टोनर बना सकती हैं. तरबूज में एम‍िनो एस‍िड होता है जो स्‍क‍िन को बाहर के गरम तापमान से बचाकर चेहरे को प्रोटेक्‍शन देता है और नरम बनाए रखता है.
तो आइए जानते हैं कि कैसे बनाएं तरबूज का टोनर….

Watermelon Toner: तरबूज से टोनर कैसे बनाएं?

सबसे पहले तरबूज के छोटे टुकड़े काट लें. तरबूज के टुकड़ों और उसके बीज को म‍िक्‍सी में पीस लें. बाउल में छानकर तरबूज का रस न‍िकाल लें.  तरबूज के रस में गुलाब जल और एलोवेरा जैल को म‍िला लें. एक स्‍प्रे बॉटल में टोनर को भरकर स्‍टोर कर लें.

Watermelon Toner: कैसे लगाएं चेहरे पर ?

इस टोनर को सीधे चेहरे पर लगाने से पहले हाथ पर लगाकर छोड़ दे अगर 10 म‍िनट तक आपको कोई रिएक्‍शन नहीं दिखाई देता हैं तो चेहरे को धोकर आप टोनर को चेहरे पर स्‍प्रे करें. वरना कॉटन बॉल में डुबोकर भी चेहरे पर अप्‍लाई कर सकते हैं. 15 म‍िनट बाद चेहरा धो लें और क्रीम लगा लें.

Curry Leaves For Hair: करी पत्ता और मेथी का हेयर पैक बालों पर करता है जादू, देख कर हो जाएंगे हैरान

Watermelon Toner: टोनर लगाने के फायदे

तरबूज में व‍िटाम‍िन ए मौजूद होता है. जो स्‍क‍िन से एक्‍ने और ऑयल न‍िकलने की समस्‍या को कंट्रोल करता है. तरबूज में खूब पानी होता है. स्‍क‍िन को हाइड्रेट रखने के साथ ही स्किन को मखमली नर्म बनाता है. तरबूज में व‍िटामि‍न ए, बी, सी होते हैं. ये स्किन की कोलेजन को बढ़ाते हैंं, जिससे चेहरे का ढ़ीलापन दूर होता है. तरबूज में एंटी ऑक्‍सीडेंट्स होते हैं, इससे बने टोनर को लगाने से स्किन क्‍लीन एंड क्‍लीयर बनती है.

 

 

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427