LIC Scheme: LIC की इस स्कीम से मिलेगी हर महीने 12000 की पेंशन, करना होगा एक बार निवेश
LIC Scheme: आजकल हर कमाने वाला व्यक्ति अपनी आय का कुछ हिस्सा कहीं ना कहीं निवेश करता है. म्युचुअल फंड से लेकर शेयर बाजार, पोस्ट आफिस और कई सरकारी योजनाओं के फायदे के लिए लोग निवेश कर रहे हैं. इसमें एलआईसी भी प्रमुखता से लोगों के बीच में पैसों के निवेश के लिए सुरक्षित माध्यम है.
एलआईसी सरल पेंशन प्लान (LIC Saral Pension Plan) ऐसी ही एक योजना है, जो रिटायरमेंट पर हर महीने पेंशन की गारंटी देती है. इसकी खास बात ये है कि इसमें सिर्फ एक बार निवेश करना होता है और उम्र भर आपको पेंशन मिलती रहेगी.
एलआईसी सरल पेंशन प्लान रिटायरमेंट प्लान के तौर पर खासा लोकप्रिय है. हर महीने निश्चित पेंशन देने वाली ये स्कीम रिटायरमेंट के बाद की इनवेस्टमेंट प्लानिंग में बिल्कुल फिट बैठती है.
अगर कोई व्यक्ति प्राइवेट सेक्टर या सरकारी विभाग में नौकरी करता है और रिटायरमेंट से पहले अपने पीएफ फंड और ग्रेच्युटी अमाउंट से मिले को इसमें निवेश कर देता है तो उसे हर महीने पेंशन का लाभ जीवन भर मिलता रहेगा.
LIC Scheme: क्या है एलआईसी सरल पेंशन योजना
इस पॉलिसी के तहत मंथली 1000 रुपये की एन्युटी खरीदनी होती है. वहीं तिमाही के तहत न्यूनतम 3000 रुपये, छमाही आधार पर 6000 रुपये और सालाना आधार पर 12000 रुपये की एन्युटी लेनी होती है.
Yoga Day 2024: योगा डे पर करें ये 10 योग, शरीर रहेगा निरोग, फिट रहेगी बॉडी
हालांकि मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की इस पॉलिसी योजना के तहत कोई लिमिट नहीं तय है. आप जितना चाहे निवेश करके उतना पेंशन का लाभ उठा सकते हैं. इस स्कीम में कोई भी व्यक्ति एक बार प्रीमियम भरने के बाद सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक आधार पर पेंशन पा सकता है.
LIC Scheme: लोन की भी है सुविधा
अगर कोई परिवार में गंभीर बीमार हो जाता है तो पॉलिसी लेने के छह महीने बाद इस पॉलिसी को सरेंडर कर सकते हैं. साथ ही इस पॉलिसी योजना की एक खास बात ये भी है कि कोई भी व्यक्ति पॉलिसी शुरू करने के छह महीने बाद लोन ले सकता है. इस प्लान को ऑनलाइन खरीदने के लिए आप एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर विजिट कर सकते हैं.