Lord Vishnu on Yogini Ekadashi: योगिनी एकादशी पर चढ़ाएं भगवान विष्‍णु को ये फूल, होगी हर मनोकामना पूरी

Lord Vishnu on Yogini Ekadashi: योगिनी एकादशी पर चढ़ाएं भगवान विष्‍णु को ये फूल, होगी हर मनोकामना पूरी

Lord Vishnu on Yogini Ekadashi: हिंदू धर्म शास्‍त्रों में एकादशी तिथि को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. एकादशी का दिन भगवान विष्‍णु को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्‍णु की पूजा करने से साधकों को सुख-शांति और समृद्धि मिलती है.  ऐसा हमारे पुराणों वर्णन किया गया है.

हर महीने कृष्‍ण पक्ष और शुक्‍ल पक्ष की अलग-अलग एकादशी मनाई जाती है. इस दिन एकादशी का व्रत करने वाले भक्‍त श्री हरि की पूजा करते हैं. साथ ही लक्ष्‍मी जी की आराधना भी की जाती है. योगिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा के दौरान उन्हें पुष्प अर्पित अवश्य करने चाहिए. इससे श्री हरि नारायण शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं

Lord Vishnu on Yogini Ekadashi: भगवान विष्णु को चढ़ाएं कमल पुष्प

मां लक्ष्‍मी, भगवान विष्‍णु की अर्द्धांगिनी हैं, मां लक्ष्‍मी की उपासना से भगवान विष्‍णु भी प्रसन्‍न होते हैं.  वैसे तो विष्‍णु जी को पीले फूल पसंद हैं और विष्‍णु पुराण में इस बात का उल्‍लेख मिलता है. लेकिन योगिनी एकादशी के दिन, मां लक्ष्‍मी की आराधना करने से भगवान विष्‍णु प्रसन्‍न होते हैं. कमल का पुष्प मां लक्ष्मी का आसन माना जाता है, इसके अलावा मां लक्ष्मी का प्रिय फूल भी है.

शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि भगवान विष्‍णु को मां लक्ष्मी की प्रिय वस्तु चढ़ाई जाय तो इससे श्री हरि विष्णु के साथ मां लक्ष्मी का भी घर में निवास होता है. ऐसे में योगिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को कमल का फूल अर्पित करें.

xr:d:DAF7hKpUQOc:2,j:6327974760438321513,t:24020104

Lord Vishnu on Yogini Ekadashi: भगवान विष्‍णु को चढ़ाएं पीले फूल

गेंदे का फूल भगवान विष्णु को अति प्रिय है क्योंकि इसका रंग पीला होता है और पीला रंग भगवान विष्णु को समर्पित है. शास्त्रों के अनुसार, भगवान विष्णु को एकादशी के दिन गेंदे का फूल चढ़ाने से घर में पारिवारिक शांति आती है.

Lord Vishnu on Yogini Ekadashi: भगवान विष्णु को चढ़ाएं कदंब पुष्प

शास्त्रों में बताया गया है कि कदंब का फूल भगवान विष्णु के प्रिय पुष्पों में से एक है. कदंब का फूल योगिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को चढ़ाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है और नकारात्मकता समाप्त होती है. साथ ही, वैवाहिक जीवन का क्लेश भी दूर होता है और दांपत्‍य जीवन में आपसी तालमेल और मधुरता का संचार होने लगता है.

Lord Vishnu on Yogini Ekadashi: कब है योगिनी एकादशी

आषाढ़ महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस बार 2 जुलाई 2024 के दिन ये व्रत रखा जाएगा. मान्यता है कि योगिनी एकादशी के दिन विष्णु जी की पूजा-अर्चना करने पर पापों से मुक्ति मिलती है. मान्यता है कि इस व्रत को करने से मृत्यु के बाद भगवान विष्णु के चरणों में स्थान प्राप्त होता है.

Yogini Ekadashi 2024: आषाढ़ मास की इस एकादशी को क्‍यों कहते हैं योगिनी एकादशी?, कैसे करे पूजा

Lord Vishnu on Yogini Ekadashi: शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 01 जुलाई को सुबह 10:26 मिनट पर शुरू होगी. वहीं, इसका समापन 02 जुलाई को सुबह 08:42 मिनट पर पर होगा. ऐसे में 02 जुलाई को योगिनी एकादशी व्रत किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427