Hemant Soren: हेमंत सोरेन ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ , एक दिन पहले चंपई ने छोड़ा था पद
Hemant Soren: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता हेमंत सोरेन ने गुरुवार शाम सीएम पद की शपथ ली. वो राज्य के13वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. . इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कल बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे के बाद जेएमएम के नेता हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से राजभवन में मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. हेमंत तीसरी बार राज्य की कमान संभालेंगे.
Hemant Soren: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुए थे गिरफ्तार
कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हाई कोर्ट की ओर से जमानत दिए जाने के बाद हेमंत सोरेन को पिछले महीने 28 जून को जेल से रिहा कर दिया गया था. वह करीब 5 महीने जेल में रहे थे. हेमंत ने साल की शुरुआत में 31 जनवरी को अपनी गिरफ्तारी से पहले सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. हेमंत ऐसे समय फिर से राज्य की कमान संभाल रहे हैं जब यहां पर कुछ महीनों बाद (नवंबर-दिसंबर) में विधानसभा चुनाव होने हैं.
Hathras Stampede: हाथरस हादसे में यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, आयोजक समिति के 6 सदस्य गिरफ्तार
Hemant Soren: कल ही चुने गए थे विधायक दल का नेता
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन ने 2 फरवरी को झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. बुधवार को चंपई ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने हेमंत को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना. बाद में हेमंत ने बुधवार को राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया.