Monsoon Beauty Care: मानसून में ये चीजें निखार देंगी चेहरे की रंगत, जरूर करें ट्राई
Monsoon Beauty Care: भीषण गर्मी के बाद जब मानसून दस्तक देता है, तो इस मौसम में बदलाव होने से हमारी सेहत पर जितना असर पड़ता है उतना ही हमारी त्वचा पर भी पड़ता है. बारिश के मौसम में पसीना और चिपचिपाहट चेहरे की रंगत को गायब कर देती है.इस मौसम में ज्यादातर लोगों का रंग सांवला पड़ जाता है. इसके पीछे की वजह पसीना, तेज गर्मी, तेज धूप और मौसम में नमी है. ऐसे में बारिश के मौसम में आपके अपनी स्किन का बहुत ख्याल रखना चाहिए.
मानसून में अगर आपका रंग भी हल्का डाउन हो गया है, तो आप कुछ घरेलू उपायों से चेहरे पर निखार ला सकते हैं. आपके घर में ऐसी कई चीजें मौजूद हैं जिन्हें लगाने से रंगत में निखार आता है.
अगर आपके चेहरे पर ऑयल औऱ धूल-मिट्टी होती है तो इससे मुहांसे और पिंपल्स की समस्या देखी जाती है. इससे बचने के लिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ खास चीजों के बारे में बता रहे है जो चेहरे को खूबसूरत बनाती है.
Monsoon Beauty Care: इन चीजों से निखारें अपनी रंगत को
कॉफी पाउडर
बारिश के मौसम में अगर आप चेहरे के लिए कॉफी पाउडर का इस्तेमाल करते है तो यह आपके चेहरे की मृत कोशिकाओं और धूल-मिट्टी को हटाने के लिए कारगर है. इसका इस्तेमाल फेसपैक के रूप में करने के लिए कॉफी में हल्दी मिलाकर इसका फेस पैक बनाकर लगाएं, इसे 10-15 मिनट रखने के बाद धो लें .
Monsoon Beauty Care: दही
बारिश में दही खाने के लिए मना किया जाता है, लेकिन आप चेहरे पर दही का इस्तेमाल कर सकते हैं. चेहरे पर दही का पैक लगाने से रंग गोरा होता है. दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो नेचुरल ब्लीच के तौर पर काम करता है. आप रोजाना दही से मसाज करें और फिर हल्के गुनगुने पानी से फेस वॉश कर लें. इससे त्वचा चमकने लगेगी.
Monsoon Beauty Care: कच्चा केला
हरे पर निखार लाने के लिए आप कच्चे केले का पेस्ट लगाएं. इसके लिए आप केले को मैश कर लें और दूध में मिलाकर फेस पर लगाएं. 10 मिनट बाद ठंडे पानी से फेसवॉश कर लें. इससे धीरे-धीरे रंग गोरा होने लगेगा.
Monsoon Beauty Care: टमाटर
त्वचा डल सी लगने लगे तो आप टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे सांवला रंग गोरा होने लगेगा. टमाटर नेचुरल ब्लीच के जैसा असर देता है. टमाटर का रस और गूदा रगड़ने से स्किन ग्लो करती है. इसे बाद में पानी से धो लें.
Hair Care in Mansoon: मानसून में बालों को टूटने और झड़ने से बचाएंगे ये 7 उपाय, जरूर ट्राई करें
Monsoon Beauty Care: शहद
शहद त्वचा को साफ, ग्लोइंग और मुलायम बनाता है. बारिश में अगर रंगत सांवली होने लगी है तो शहद का इस्तेमाल करें. शहद लगाने से रंग साफ होता है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. शहद स्किन को मॉश्चराइज करता है.