Team India Victory Parade: वानखेड़े स्टेडियम में विश्व विजेता टीम का हो रहा सम्मान, रोहित शर्मा ने पूरी टीम को दिया क्रेडिट
Team India Victory Parade: टी20 वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया का भारतीय सरजमीं पर कमाल का स्वागत हुआ. पहले दिल्ली में पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से मुलाकत कर उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनने की बधाई दी और उसके बाद मुंबई में टीम इंडिया ने ओपन बस में विक्ट्री परेड की. इस विक्ट्री परेड की शुरुआत नरीमन प्वाइंट से हुई और टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंची. इस समय टीम इंडिया का हर खिलाड़ी एक अलग ही अंदाज में नजर आया. चाहे कप्तान रोहित शर्मा हों या विराट कोहली या फिर हेड कोच राहुल द्रविड़ सभी इस पल को इंजॉय करते नजर आए.
Team India Victory Parade: विक्ट्री परेड में क्या-क्या हुआ?
विक्ट्री परेड के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने एक साथ ट्रॉफी को उठाया और वो फैंस की ओर देखकर जोर-जोर से चिल्लाए. विराट और रोहित ने अपने करियर में कई ट्रॉफी और अवॉर्ड जीते हैं लेकिन दोनों के चेहरे पर टी20 वर्ल्ड कप जीतने की अलग ही खुशी नजर आई.
राहुल द्रविड़ को काफी शांत और सौम्य इंसान माना जाता है लेकिन वर्ल्ड कप विनिंग कोच बनने के बाद से वो भी अलग ही जोश में नजर आ रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने बारबाडोस में तो जश्न मनाया ही, अब वो मुंबई में हुई विक्ट्री परेड में भी जमकर इंजॉय करते नजर आए.
राहुल द्रविड़ का खुश होना लाजमी भी है क्योंकि ये खिलाड़ी पूरे क्रिकेटिंग करियर में कोई वर्ल्ड कप नहीं जीता लेकिन बतौर कोच उन्होंने पहले अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता और अब वो टी20 वर्ल्ड कप विनिंग कोच भी बन गए हैं.
Team India Victory Parade: रोहित बोले- इस टीम पर गर्व है
विश्व चैंपियन का वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह शुरू हो चुका है. कप्तान रोहित ने कहा कि उन्हें इस टीम पर गर्व है.
मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि ये टीम मुझे मिली. किसी एक खिलाड़ी का नाम लेना सही नहीं होगा, बल्कि ये हर खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ की मेहनत का नतीजा है.
रोहित ने कहा कि ये वर्ल्ड कप इस देश में लेकर आना बेहद खास है. रोहित ने टीम इंडिया के फैंस की तारीफ की और खास तौर पर मुंबई के फैंस को सराहा जिन्होंने विक्ट्री परेड के दौरान शानदार स्वागत किया.
रोहित ने कहा कि ये वर्ल्ड कप जीतकर उन्हें काफी सुकून का एहसास हो रहा है.
Hemant Soren: हेमंत सोरेन ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ , एक दिन पहले चंपई ने छोड़ा था पद
Team India Victory Parade: हम दोनों साथ में रोए,बोले कोहली
विराट कोहली ने कहा कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब वो और रोहित पवेलियन की सीढ़ियों पर एक साथ चढ़ रहे थे तो दोनों ही रो रहे थे और दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया, वो पल उनके लिए हमेशा के लिए सबसे खास रहेगा.विराट कोहली ने स्टेडियम में मौजूद फैंस से जसप्रीत बुमराह के लिए तालियां बजाने को कहा और पूरे स्टेडियम में बुमराह के नारे लगने लगे