PM Modi meeting with Putin: युद्ध के मैदान में समाधान संभव नहीं, शांति के लिए वार्ता जरूरी’, पुतिन से मुलाकात में बोले पीएम मोदी

PM Modi meeting with Putin: युद्ध के मैदान में समाधान संभव नहीं, शांति के लिए वार्ता जरूरी', पुतिन से मुलाकात में बोले पीएम मोदी

PM Modi meeting with Putin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षी बैठक रूस की राजधानी मॉस्को में हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के साथ -साथ रुस-यूक्रेन युद्ध पर भी बात की.

पीएम ने पुतिन से वार्ता के दौरान आतंकवाद का मुद्दा उठाया है. पीएम ने कहा कि आतंकवाद हर देश के लिए खतरा बना हुआ है. साथ ही पीएम ने अपनी बातचीत के दौरान कोरोना काल के वक्त हुई भारत-रूस की पेट्रोल-डीजल डील की भी सराहना की है.

PM Modi meeting with Putin: युद्ध के मैदान में समाधान नहीं खोजा जा सकता

पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनिया को शांति का संकेत देते हुए कहा कि युद्ध के मैदान में समाधान नहीं खोजा जा सकता.  शांति के लिए वार्ता बहुत जरूरी है. भारत हमेशा शांति के पक्ष में रहा है, क्योंकि युद्ध कोई समाधान नहीं है. मुझे शांति की उम्मीद है. मैं शांति के लिए सहयोग करने के लिए तैयार हूं.

PM Modi meeting with Putin: जब निर्दोष लोग मरते हैं तो मानवता लहूलुहान हो जाती है

नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन पर बोलते हुए कहा कि यूक्रेन पर सम्मानजनक तरीके से विचारों का आदान-प्रदान किया गया. भारत ने सफलतापूर्वक जी 20 का आयोजन किया. सभी लोग विश्व में शांति चाहते हैं. मानवता शांति चाहती है. छोटे बच्चों को मारा जाना हृदय विदारक है, यह डरावना है.

हमने विस्तार से बात की, जब निर्दोष लोग मरते हैं तो मानवता लहूलुहान हो जाती है. हमें दिल में दर्द महसूस होता है. भावी पीढ़ी के लिए शांति जरूरी है.

UK Election 2024: ब्रिटेन के चुनाव में भारतीय मूल के सांसदों का बोलबाला, 29 उम्मीदवारों ने जीता चुनाव, जानें कौन हैं वो

पीएम ने कहा कि संघर्ष से मानव के लिए संकल्प भारत-रूस मित्रता के करण में अपने किसानों के लिए  फूड, फ्यूल और उर्वरक प्राप्त करने में सक्षम था. ये सब हमारी दोस्ती की भूमिका के कारण हुआ. हमारे किसानों के प्रति प्रतिबद्धता, रूस भारत सहयोग और बढ़े, आम आदमी को भोजन और ईंधन की मदद मिले. ऐसे समय अपने के सहयोग के चलते पेट्रोल-डीजल की महंगाई से बचाया. दुनियाभर को ये समझना होगा कि भारत-रूस का पेट्रोल-डीजल पर सहयोग सराहनीय है. हमारे इस कारोबार के कारण भारत के लोगों को पेट्रोल डीजल की मार से बचा पाए इसके लिए मैं रूस का धन्यवाद करता हूं.

PM Modi meeting with Putin: पुतिन ने ब्रिक्‍स सम्‍मेलन में शामिल होने का दिया न्‍यौता

इस बैठक में पुतिन ने भी पीएम मोदी की तारीफ की. पुतिन ने कहा कि पीएम मोदी रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करवाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ-साथ पुतिन ने युद्ध को खत्म कराने के लिए भारत की ओर से की जा रही कोशिशों के लिए आभार भी जताया. उन्होंने कहा कि भारत और रूस के संबंध अच्छे हैं. भारत ने भी आतंकवाद को झेला है. इसके साथ-साथ पुतिन ने ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को न्योता दिया है.

 

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427