Gautam Gambhir: गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए हेड कोच, जय शाह ने किया ऐलान,राहुल द्रविड़ की जगह ली
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बन गए हैं. उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली है. गंभीर को नया हेड कोच बनाए जाने का ऐलान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के के सचिव जय शाह ने किया है.
जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मे एक्स पर एक पोस्ट में गंभीर के नाम का ऐलान किया और कहा कि मॉडर्न क्रिकेट में तेजी से काफी बदलाव हो रहे हैं और गंभीर ने इन बदलावों को करीब से देखा है. अलग-अलग रोल में गंभीर की मेहनत और सफलता की तारीफ करते हुए शाह ने भरोसा जताया कि भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए गंभीर ही सबसे आदर्श शख्सियत हैं.
टीम इंडिया के लिए गौतम गंभीर के स्पष्ट विजन और लंबे अनुभव को अहम बताते हुए शाह ने उन्हें दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिकेट टीम के कोच के लिए सही विकल्प बताया और बीसीसीआई की ओर से उन्हें पूरे सहयोग का भरोसा भी दिलाया.
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर का इंटरनेशनल करियर
42 साल के गौतम गंभीर ने 4 दिसंबर 2018 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. गंभीर ने भारत की ओर से अपना आखिरी टेस्ट 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेला था. गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए, जिसमें नौ शतक शामिल हैं.
गंभीर ने 147 वनडे में 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए. इसमें 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में खेली गई 97 रनों की यादगार पारी भी शामिल है, जिसकी बदौलत भारत ने दूसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. वनडे में उन्होंने 11 शतकीय पारियां खेलीं. गंभीर ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने 37 मैच में सात अर्धशतकों की मदद से 932 रन बनाए, जिसमें उनकी औसत 27.41 की रही.
Gautam Gambhir: गंभीर का कोचिंग अनुभव
गौतम गंभीर ने अपने कोचिंग करियर की शुरुआत आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ की थी. वह 2022 में टीम के मेंटॉर के रूप में जुड़े थे. अपना पहला ही सीजन खेल रही लखनऊ ने लगातार दो सीजन प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. इसके बाद वह कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े. केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता. तब से ही खबरें आ रही थीं कि गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बनेंगे.
Gautam Gambhir: कब तक रहेंगे हेड कोच?
राहुल द्रविड़ नवंबर 2021 में टीम इंडिया के कोच बने थे और उन्हें 2 साल का कार्यकाल दिया गया था. द्रविड़ का वक्त वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के साथ ही खत्म हो गया था. लेकिन इसके बावजूद बीसीसीआई ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप तक एक्सटेंशन दिया था. गंभीर को हालांकि शुरू से ही लंबा कार्यकाल मिलेगा.
Team India Victory Parade: वानखेड़े स्टेडियम में विश्व विजेता टीम का हो रहा सम्मान, रोहित शर्मा ने पूरी टीम को दिया क्रेडिट
बीसीसीआई ने मई में जब नए हेड कोच के लिए विज्ञापन जारी किया था, उस वक्त ही साफ कर दिया था कि नए कोच का कार्यकाल 31 दिसंबर 20207 तक यानी साढ़े 3 साल का रहेगा.