5 Things of Sawan: महादेव को प्रसन्न करने के लिए सावन के पहले सोमवार को लाएं घर में ये 5 चीजें
5 Things of Sawan: सावन का पावन महीना कल से शुरू हो रहा है. सावन का महीनाऔर सोमवार का भगवान शिव दोनों ही भगवान शिव को समर्पित हैं. इस महीने में पड़ने वाले सभी सोमवार को भगवान शिव का अभिषेक करना बहुत लाभकारी होता है. यही वजह है कि लोग सावन में रुद्राभिषेक करते हैं.
धार्मिक मान्यता है कि सावन सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने से वे बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के सभी पापों का नाश कर देते हैं और मनचाहा फल देते हैं. इसके अलावा शिव से जुड़ी कुछ चीजें हैं, जिन्हें अगर आप सावन के महीने में अपने घर लाते हैं तो बहुत शुभ होगा. आइए जानते हैं वो कौन सी चीजें हैं…
5 Things of Sawan: शिवलिंग
सावन के महीने में घर में शिवलिंग स्थापित करना शुभ माना जाता है. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि घर में शिवलिंग तभी स्थापित करें जब आपके घर में पहले से कोई शिवलिंग न हो. ऐसा इसलिए क्योंकि एक घर में दो शिवलिंग रखना शुभ नहीं होता.
5 Things of Sawan: रुद्राक्ष
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आंसुओं से हुई है. यही कारण है कि रुद्राक्ष भगवान शिव को बहुत प्रिय है. ऐसे में अगर आप सावन के महीने में रुद्राक्ष खरीद रहे हैं तो यह बहुत शुभ साबित होगा.
5 Things of Sawan: डमरू
भगवान शिव के हाथ में हमेशा डमरू रहता है. सावन के इस महीने में आपको डमरू जरूर खरीदना चाहिए और भगवान शिव की पूजा के दौरान उसे बजाना चाहिए. ऐसा करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होंगे.
5 Things of Sawan: त्रिशूल
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार त्रिशूल भगवान शिव का अस्त्र है. इसलिए सावन के महीने में आप चांदी या तांबे से बना त्रिशूल खरीद सकते हैं. त्रिशूल खरीदने के बाद उसकी पूजा जरूर करें. इससे घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है.
Worship Lord Shiva in Sawan: सावन में करें भगवान शिव की पूजा, इन चीजों को शिवलिंग पर जरूर करें अर्पित
5 Things of Sawan: गंगाजल
भगवान शिव की जटाओं में मां गंगा विराजमान हैं. साथ ही शिव शंभू का अभिषेक गंगाजल से किया जाता है. इसलिए सावन के पवित्र महीने में घर में गंगाजल लाकर शिवलिंग पर चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है.