Budget 2024: बजट में न्यू टैक्स रिजीम में बड़ी छूट का ऐलान, 1 करोड़ युवाओं को टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 7वीं बार बजट को पेश किया. मोदी 3.0 सरकार बनने के बाद सबकी नजर बजट पर लगी हुई थी. आज वित्त मंत्री ने युवा,किसान, महिला और सहयोगी दलों पर दिल खोलकर योजनाओं की बरसात की.
इसके साथ ही वित्त मंत्री ने देश के लाखों टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है. बजट में आंध्र प्रदेश, बिहार के विकास और युवाओं के रोजगार के लिए बड़े ऐलान हुए.
सरकार ने मीडिल क्लास के लिए भी बड़ा ऐलान किया है. मोदी सरकार ने 7 लाख 75 हजार तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया है. इसके अलावा कैंसर की तीन दवाएं, सोना-चांदी से बने गहने और चमड़े से बने सामान को भी सस्ता किया गया है.
Budget 2024: 0-3 लाख तक कोई टैक्स नहीं
बजट भाषण में वित्त मंत्री ने बताया कि नई टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 75 हजार किया जाएगा. इसके साथ ही टैक्स स्ट्रक्चर में बदलाव किया जाएगा.
Resignation of CM Nitish: बिहार को ‘विशेष राज्य’ का दर्जा देने से केंद्र सरकार ने किया मना, लालू यादव ने मांगा सीएम नीतीश का इस्तीफा
न्यू टैक्स रिजीम में 3 लाख रुपये तक अब कोई टैक्स नहीं लगेगा. वहीं 3 लाख से 7 लाख रुपये तक 5 फीसदी टैक्स देना होगा. 7 से 10 लाख की आय पर 10 फीसदी की दर से टैक्स देना होगा. वहीं 10 से 12 लाख की आय पर 15 फीसदी की दर से टैक्स देना होगा होगा. वहीं 12 से 15 लाख के आय पर 20 फीसदी की दर से टैक्स लगेग.। 15 लाख से अधिक के इनकम पर 30 फीसदी की दर से टैक्स देना होगा. हालांकि, ओल्ड टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.