बाल हेल्दी रहे इसके लिए इन्हें अच्छी तरह से केयर करनी पड़ती हैं और इसके लिए जरुरी हैं इनकी अच्छी तरह से हेयर वॉश करना । अगर आप चाहती हैं कि बालों को खूबसूरती बने रहे इसके लिए आप धोने के बाद इन टिप्स को फॉलो करें।
कंडीशनर का इस्तेमाल बालों को शैंपू से धोने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करें । कंडीशनर को बालों पर अप्लाई करें । कंडीशनर लगाने से जहां बाल सिल्की होंगे तो वहीँ उनकी खूबसूरती भी बनी रहेगी।
गीले बालों को न बांधे कई बार महिलाएं बालों को बांध देती हैं लेकिन, ऐसा करने गलत है । बालों को धोने के बाद इन्हें बांधे नहीं बल्कि इन्हें अच्छी तरह सूखा लें । पहले बालों को सूखा कंघी की मदद से सूखा लें और इसके बाद इन्हें नेचुरल तरीके से सुखाएं ।
हीटिंग टूल्स का न करें इस्तेमाल बालों को धोने के बाद इन्हें सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करे, वहीं जब आपके बाल गीले तब भी आप हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल न करें, ऐसा करने से बाल ड्राई हो जाते हैं और उनकी सुंदरता कम हो जाती है ।