Maha Ashtami in Navratri: इस नवरात्र में महाअष्टमी पर बनने वाले ये संयोग इन राशियों को करेंगे मालामाल
Maha Ashtami in Navratri: शारदीय नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। 3अक्टूबर से मां दुर्गा की उपासना शुरू हो गई है और इसका समापन 12 अक्टूबर को होगा। शक्ति की उपासना में सप्तमी, अष्टमी और नवमी की पूजा का विशेष महत्व है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, 50 साल बाद नवरात्रि में महाअष्टमी के दिन दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है। अष्टमी के दिन मां महागौरी की उपासना की जाती है।
Maha Ashtami in Navratri: बनने जा रहा ये दुर्लभ संयोग
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस साल महाअष्टमी में बुधादित्य राजयोग, रवि योग और सर्वार्थसिद्धि योग का दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है।जो कि बेहद खास है। इस दिन महानवमी का भी खास संयोग बनने जा रहा है। इन ग्रह नक्षत्रों का यह संयोग 50 साल बाद बनने जा रहा है। ऐसे में नवरात्रि में महाअष्टमी के दिन बनने वाले ये दुर्लभ संयोग कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है।
Maha Ashtami in Navratri: इन राशियों के लिए होगा लाभकारी
Maha Ashtami in Navratri: मेष राशि
मेष राशि के लिए महाअष्टमी पर बनने वाला यह संयोग बेहद शुभ माना जा रहा है। इस दिन बनने वाले दुर्लभ संयोग से शुभ समाचार प्राप्त होगा। व्यापार करने वालों के लिए भी महाअष्टमी लाभकारी साबित होगी। बिजनेस में खास आर्थिक तरक्की होगी।
Maha Ashtami in Navratri: कर्क राशि
कर्क राशि से जुड़े जातकों को अच्छी नौकरी का ऑफर मिल सकता है। किसी प्रतिष्ठित संस्थान में नौकरी का ऑफर आएगा। कार्यस्थल पर मान-सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। आर्थिक स्थिति पहले से और अच्छी होगी। घर-परिवार में खुशहाली और शांति का महौल रहेगा। कार्यस्थल पर सहकर्मियों का भरपूर साथ और सहयोग प्राप्त होगा।
Maha Ashtami in Navratri: कन्या राशि
कन्या राशि वाले बिजनेस के उद्देश्य से दूर की यात्रा कर सकते हैं जो कि लाभकारी साबित होगी। व्यापार करने वालों के लिए यह समय अत्यंत लाभकारी है। बिजनेस में धन के निवेश से खास लाभ होगा। कारोबार में जबरदस्त आर्थिक उन्नति देखने को मिलेगी। कार्यस्थल पर कोई नया मुकाम हासिल करेंगे।
Lalita Panchami 2024: कल ललिता पंचमी पर इस विधि से करें मां पार्वती की पूजा, धन-धान्य से भर जाएगा घर
Maha Ashtami in Navratri: मीन राशि
मीन राशि के लिए बेहद महाअष्टमी शुभ है। मीन राशि के जातक को सामाजिक कार्यों में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। व्यापार करने वालों के लिए यह समय बेहद शुभ है। विशेष आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। नौकरी करने वालों के लिए बुधादित्य राजयोग किसी वरदान से कम नहीं है। महाअष्टमी के दिन मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्त होगी। कारोबार में खूब मुनाफा प्राप्त होगा।