BJP victory in Haryana: हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक जीत ने सेट किया नया ट्रेंड, मोदी ने कहा- गीता की धरती पर एतिहासिक जीत
BJP victory in Haryana: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में आज आए विधानसभा चुनाव के परिणाम ने सबको चौंकाया। एक तरफ जहां जबरदस्त एंटी इनकम्बेंसी के बावजूद हरियाणा में भाजपा ने अपने दम पर सरकार बना ली है. वहीं जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को बहुमत मिला है। दोनों ही राज्यों में 90-90 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। हरियाणा में भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिली है. वहीं कांग्रेस 36 सीटें जीत चुकी है और एक पर बढ़त बनाए हुए है. इसके अलावा INLD 2 सीटें जीतने पर ही कामयाब हुई है. इसके अलावा 3 सीटें अन्य के खाते में हैं.
BJP victory in Haryana: हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही बीजेपी, ऐसा करने वाली पहली पार्टी
हरियाणा में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी। राज्य में ऐसा करने वाली वह पहली पार्टी होगी। राज्य की कुल 90 सीटों में से बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है। कांग्रेस ने 36 सीटें जीती है और एक सीट पर आगे चल रही है। इंडियन नेशनल लोक दल ने 2 सीटें जीती है, जबकि निर्दलीय उम्मीदवरों ने 3 सीटें हैं।
BJP victory in Haryana: पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय से संबोधित कर रहे हैं
हरियाणा में तीसरी बार मिली इस जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस बीच पीएम मोदी भाजपा कार्यालय पहुंच करभाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। मोदी ने इस मौके पर कहा कि ‘हमने सुना है, जहां दूध-दही है खाना ऐसा है हरियाणा। साथियों, आज नवरात्रि का छठा दिन है।
मां कात्यायनी की आराधना का दिन है। मां कात्यायनी शेर पर विराजमान होकर हाथ में कमल को धारण किए हुए हैं। हम सभी को आशीर्वाद दे रही हैं। ऐसे पावन दिन हरियाणा में तीसरी बार लगातार कमल खिला है। गीता की धरती पर सत्य की जीत हुई है। गीता की धरती पर विकास की जीत हुई है। गीता की धरती पर सुशासन की जीत हुई है। हर जाति, हर वर्ग के लोगों ने हमें वोट दिया है।’
BJP victory in Haryana: जम्मू कश्मीर में दशकों के इंतजार के बाद आखिरकार शांतिपूर्वक चुनाव हुए
मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में दशकों के इंतजार के बाद आखिरकार शांतिपूर्वक चुनाव हुए। वोटों की गिनती हुई, नतीजे आए। ये भारत के संविधान की जीत है, भारत के लोकतंत्र की जीत है। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और उनके गठबंधन को ज्यादा सीटें दी हैं, उन्हें भी बधाई। वोट प्रतिशत के हिसाब से देखें तो जम्मू-कश्मीर की सभी पार्टियों में से भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
मैं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में जीत हासिल करने वाले सभी उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। मैं हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की जनता को भी बहुत-बहुत बधाई देता हूं। मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को भी नमन करता हूं। हरियाणा की ये जीत कार्यकर्ताओं के अथाक परिश्रम का परिणाम है।
BJP victory in Haryana: देश के ज्यादातर लोगों ने कांग्रेस के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है
मोदी ने कहा कि देश में कितने ही राज्य हैं, जहां कांग्रेस 60 साल पहले थी, कहीं 50 साल पहले थी। इतने समय से वह सत्ता में आई ही नहीं है। एक बार लोगों ने निकाल दिया फिर घुसने ही नहीं दिया। देश के ज्यादातर लोगों ने कांग्रेस के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है।
पहले कांग्रेस सोचती थी कि वो काम करें या ना करें लोग उसे वोट देंगे ही, लेकिन अब कांग्रेस की पोल खुल चुकी है। कांग्रेस सत्ता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानती है। सरकार में ना रहने पर कांग्रेस की हालत जल बिन मछली जैसी हो जाती है। इसलिए सरकार में आने के बाद वह देश को भी दांव पर लगाने से नहीं हिचकते।
BJP victory in Haryana: हरियाणा के लोगों ने इतिहास रच दिया- पीएम मोदी
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज हरियाणा के लोगों ने इतिहास रच दिया है. हरियाणा की स्थापना 1966 में हुई थी और प्रमुख नेताओं को राज्य का नेतृत्व करने का मौका मिला है. ये नेता देशभर में मशहूर थे. आज तक हरियाणा में 13 चुनाव हुए हैं और इनमें से 10 में हरियाणा की जनता ने हर पांच साल में सरकार बदल दी. हालांकि, हरियाणा के लोगों ने कुछ उल्लेखनीय हासिल किया है. पहली बार किसी सरकार को मौका दिया गया है.
Maha Ashtami in Navratri: इस नवरात्र में महाअष्टमी पर बनने वाले ये संयोग इन राशियों को करेंगे मालामाल
BJP victory in Haryana: PM मोदी का कांग्रेस पर प्रहार
दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस भारतीय समाज को कमजोर करके और भारत में अराजकता फैलाकर देश को कमजोर करना चाहती है, यही कारण है कि वे विभिन्न वर्गों को भड़का रहे हैं. वे लगातार आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं. देश ने देखा कि कैसे किसानों को भड़काने की कोशिश की गई, लेकिन हरियाणा के किसानों ने उन्हें करारा जवाब दिया कि वे देश के साथ हैं, वे भाजपा के साथ हैं. दलितों और पिछड़ों को भड़काने की बहुत कोशिशें हुईं लेकिन इस समाज ने इस साजिश को भी पहचाना और कहा कि वे देश के साथ हैं, वे भाजपा के साथ हैं.’