Hemant Soren Oath Ceremony: झारखंड के 14वें मुख्‍यमंत्री के रूप में चौथी बार हेमंत सोरेन ने ली शपथ, ममता बनर्जी, राहुल गांधी सहित इंडिया गठबंधन के दिग्‍गज मौजूद

Hemant Soren Oath Ceremony: झारखंड के 14वें मुख्‍यमंत्री के रूप में चौथी बार हेमंत सोरेन ने ली शपथ, ममता बनर्जी, राहुल गांधी सहित इंडिया गठबंधन के दिग्‍गज मौजूद

Hemant Soren Oath Ceremony: 4 बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले पहले राजनेता बने हेमंत सोरेन।  रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित इस भव्य समारोह में इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता भी शामिल हुए। राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेतृत्व वाले इंडी गठबंधन ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने राज्य के विकास और जनता के हित में काम करने का संकल्प लिया।

Hemant Soren Oath Ceremony: समारोह में शामिल हुए ये दिग्गज

शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया ब्लॉक के तमाम दिग्गज चेहरों ने शिरकत की और हेमंत सोरेन को चौथी बार सीएम बनने पर बधाई दी है।

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन, रूपी सोरेन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवत मान, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार, दीपांकर भट्टाचार्य, सुप्रिया श्रीनेत, तारिक अनवर समेत तमाम दिग्गजों ने सीएम हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की।

Hemant Soren Oath Ceremony: हेमंत सोरेन ने अकेले ली शपथ

गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और लेफ्ट के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरी थी. जेएमएम की अगुवाई वाले गठबंधन को 56 सीटों पर जीत मिली थी। जेएमएम को अकेले 34 सीटें मिली हैं. कांग्रेस को 16, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को चार और लेफ्ट को दो सीटो सीटों पर जीत मिली थी। मंत्रिमंडल की तस्वीर पर गठबंधन के घटक दलों में सहमति अभी नहीं बन सकी है।

BSP in By-election UP: यूपी उपचुनाव में भाजपा और सपा की लड़ाई के बीच अपना जनाधार खोती बसपा

यही वजह है कि हेमंत सोरेन ने अकेले ही पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. सीएम के साथ जेएमएम कोटे से भी किसी विधायक को मंत्री पद की शपथ नहीं दिलाई गई।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427