Hair care in winter: सर्दियों में बढ़ जाती है डैंड्रफ की समस्‍या, इन उपायों से करें दूर

Hair care in winter: सर्दियों में बढ़ जाती है डैंड्रफ की समस्‍या, इन उपायों से करें दूर

Hair care in winter: सर्दियों शुरू होते ही बालों में डैंड्रफ की समस्‍या होने लगती है। डैंड्रफ से बाल रूखे, बेजान और झड़ने लगते हैं। डैंड्रफ की समस्या सर्दियों में  इसलिए बढ़ जाती है क्योंकि इस समय हवा में ड्राईनेस होती है, जो स्कैल्प में मौजूद नमी को छीन लेती है और इस समय स्कार्फ और कैप लगाने की वजह से भी सिर को पर्याप्त हवा नहीं मिल पाती, जिससे सिर में रूसी बढ़ जाती है।

ठंड की वजह से बालों का धुलना भी कम हो जाता है, गंदगी के कारण भी बालों में डैंड्रफ हो जाती है। मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्‍ट आपको मिल जाएंगे, जो इस मुसीबत से राहत दिलाने का दावा करते हैं। पर अगर आप कुछ घरेलू उपायों को अपनाएंगे, तो डैंडृफ की समस्‍या से आपको पूरी तरह से राहत मिल जाती है। ये घरेलू उपायों डैंड्रफ तो दूर करते हैं, पर इनके इस्‍तेमाल से बाल मजबूत और चमकदार भी हो जाते हैं।

Hair care in winter: नीम का तेल और कपूर

नीम अपने एंटीबैक्‍टीरियल गुण की वजह से बहुत फायदेमंद पेड़ है। इसके तेल में प्राकृतिक विटामिन ‘ई’ पाया जाता है, जो बालों के रूखेपन को कम करता है तथा सिर की रूसी  को जड़ से खत्म कर देता है। क्योंकि नीम एक ‘एन्टी फंगल’ का भी काम करती है।

नीम के तेल मे  1 टुकड़ा कपूर का कूटकर मिला कर लगाये तो दो हफ्ते के अन्दर रूसी खत्म हो जाती है। क्योंकि प्रकृति में कपूर शीतल होती है, जो सिर की खुजली को कम करने में मदद करती है।

Hair care in winter: एलोवेरा

एलोवेरा के इतने फायदे हैं कि आप उसको गिन नहीं सकते। त्‍वचा से लेकर बालों तक एलोवेरा का इस्‍तेमाल  बहुत ही प्रभावी होता है।  एलोवेरा का इस्तेमाल बालों पर करने से बालों को जड़ों तक पोषण मिलता है। इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल गुण डैंड्रफ की समस्या को आसानी से दूर करते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए एलोवेरा जैल को निकालकर स्कैल्प पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के बाद बालों को वॉश करें। ऐसा करने से बाल तो चमकदार बनेगें, इसके साथ ही डैंड्रफ भी दूर होगा।

Hair care in winter: नींबू का रस

डैंड्रफ निकालने में नींबू का रस बेहद फायदेमंद होता है। नींबू में पाए जाने वाला विटामिन सी पूरे शरीर के लिए अच्‍छा होता है। नींबू के रस में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-संक्रमण गुण डैंड्रफ को कम करने में असरदार साबित होता है। पर नींबू के रस को सीधा बालों में ना लगाकर इसको नारियल के तेल में मिलाकर लगाएं। आपको जल्‍द ही डैंड्र्फ से छुटकारा मिल जाएगा।

winter face mask for glowing skin: ठंड में चेहरे पर लगाएं ये फेस मास्‍क, चमक जाएगा चेहरा

Hair care in winter: दही

दही के इस्‍तेमाल से बालों की डैंड्रफ से निजात पाया जा सकता है।  इसके लिए कुछ ज्यादा करने की ज़रूरत नहीं है, बस अपने बालों के साथ स्कैल्प पर थोड़ी दही लगाएं। ध्यान दें कि दही बराबर मात्रा में पूरे बालों और स्कैल्प पर सही तरीके से लग गयी हो। इसे करीब 1 घंटे के लिए लगे रहने और सूखने दें। इसके बाद शैम्पू से धो लें। कुछ दिनों बाद आपको खुद फर्क महसूस होगा।

Hair care in winter: टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल में एंटी- फंगल गुण होते हैं जो डैंड्रफ को हटाने के लिए काफ़ी मदद करते हैं। यही नहीं, इस दौरान बालों और स्कैल्प में कोई ड्राईनेस भी नहीं होती है। इसके लिए बस आपको अपने शैम्‍पू में टी ट्री ऑयल की 10-15 बूंदें मिलाएं और बालों एवं स्कैल्प पर मालिश करें। उसे बालों पर लगभग 5 मिनट तक रहने दें, फिर पानी से साफ़ करें। एक प्राकृतिक कंडीशनर की तरह काम करके टी ट्री ऑयल स्कैल्प को राहत देता है और डैंड्रफ होने से बचाता है।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427