Vikrant Massey: विक्रांत मैसी ने क्यों लिया इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला? ये वजह आई सामने
Vikrant Massey: विक्रांत मैसी एक ऐसा अभिनेता, जिसने हर फिल्म में अपने अभिनय से सबको चौंकाया है। आज अपने इंस्ट्राग्राम पेज पर साझा किए एक पोस्ट से अपने को-स्टार और प्रशसंको को भी चौंका दिया है। उन्होंने अपने पोस्ट में घोषणा की है कि वह अभिनय से संन्यास लेंगे।
विक्रांत ने अपना अभिनय का सफर 2004 में टेलिविज़न कार्यक्रम “कहाँ हूँ मैं” से शुरु किया था। उनकी पहली फिल्म लुटेरा थी जिसमे इन्होने एक छोटी सी भूमिका निभाई थी, इसके बाद दिल धड़कने दो और हाफ गर्लफ्रेंड में सहायक भूमिकाएं निभाईं।
Vikrant Massey: इन फिल्मों से मिली पहचान
3 अप्रैल 1987 में पुणे में जन्में विक्रांत मैसी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट की है। टीवी से एक्टिंग की शुरूआत करने वाले विक्रांत ने कई ऐसी फिल्में की, जिनसे बतौर एक्टर उन्होंने खूब नाम कमाया।
जिनमें लुटेरा,दिल धड़कने दो,हाफ गर्लफ्रेंड,छपाक,गिन्नी वेड्स सन्नी,12th फेल और अभी हालिया रिलीज फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में की गई उनकी एक्टिंग ने लोगों के दिल में जगह बनाई है।
बतौर अभिनेता विक्रांत मैसी का ओटीटी पर भी राज रहा है। प्राइम वीडियो की वेब सीरीज मिर्जापुर में बबूल पंडित का उनका किरदार कौन भूल सकता है।
Vikrant Massey: इस वजह से लिया इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला
विक्रांत, जो ‘जीरो से रीस्टार्ट’ में नजर आएंगे, ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया, जब उन्होंने एक बयान जारी कर बताया कि वह 2025 के बाद अभिनय से दूर रहने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने अपनेइंस्टाग्राम पेज पर लिखा, “नमस्ते, पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय अभूतपूर्व रहा है। मैं आप सभी को आपके अमिट समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि यह समय फिर से संभलने और घर वापस जाने का है। एक पति, पिता और बेटे के रूप में। और एक अभिनेता के रूप में भी।”
उनके इस पोस्ट से साफ जाहिर होता है कि विक्रांत अपने फैमिली को टाइम देना चाहते हैं।
Vikrant Massey: विक्रांत की फैमिली में हर धर्म के लोग
विक्रांंत की फैमिली में उनके माता-पिता के अलावा एक छोटा भाई है। लव लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2022 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर संग शादी रचाई थी। एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने अपनी फैमिली के बारे में बताया था। उन्होंने बताया कि उनकी मां सिख धर्म और पिता ईसाई धर्म को मानते हैं और उन्होंने खुद एक हिंदू लड़की से शादी की है। अपने घर के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि मेरा घर मुंबई में ऐसी जगह है जहां मंदिर, मस्जिद, चर्च सब हैं और यही खूबसूरती है.
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने की रॉयल शादी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रांत फिलहाल ‘यार जिगरी’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। 2025 में रिलीज होगी इस फिल्मों की बात कर रहे हैं विक्रांत मैसी।