heater in Winter: ठंड में कमरे में हीटर जलाने के पहले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हाे सकती है अनहोनी
heater in Winter: धीरे-धीरे ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो कुछ ही दिनों में ठंड अपने रिकॉर्ड तोड़ेगी। ठंड से बचने के लिए हम गर्म कपड़े तो पहनते हैं, पर कमरे का वातावरण गर्म करने के लिए हम अंगीठी या हीटर को जलाते हैं।
कुछ समय से रूम हीटर का प्रचलन काफी बढ़ गया है। क्योंकि ठंड से कमरों का वातावरण काफी ठंडा हो जाता है। तो हीटर का इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती है।अक्सर ठंड में हीटर के चलते कई हादसों की खबरें सामने आती हैं।अगर हीटर का इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां रखें तो ठंड में कमरा गर्म रहेगा साथ ही कोई हादसा भी नहीं होगा।
heater in Winter: हीटर के पास कंबल या रजाई ना रखें
जब भी आप रूम हीटर का इस्तेमाल करें तो यह ध्यान रखें कि हीटर को रजाई, कंबल या अन्य कपड़ों से करीब 5 फीट से ज्यादा की दूरी पर रखें। अक्सर देखा गया है लोग जब हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो अपने बेड पर या सोफे पर रजाई और कंबल ओढ़े रखते हैं। ऐसा करना खतरे से खाली नहीं होता। दरअसल, हीटर को इन कपड़ों के पास रखने से इनमें आग पकड़ने में आशंका बनी रहती है।
heater in Winter: हीटर चलाकर ना सोएं
कमरा बंद कर उसमें हीटर जलाने से ऑक्सीजन जलने पर वहां बैठे या सोए व्यक्ति का दम घुट सकता है। जब आप बंद कमरे में हीटर या अंगीठी जलाते हैं तो कमरे की हवा से ऑक्सीजन खत्म हो जाती है और कार्बन मोनो ऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। इससे दम घुट सकता है और यहां तक कि मौत भी हो सकती है।
इस कारण रूम हीटर को बंद कमरे में चलाकर न तो बैठना चाहिए और न सोना चाहिए। हीटर हवा को ड्राई कर देता है। साथ ही इससे हानिकारक गैस भी निकालती है जो शरीर के अन्य अंगों के लिए भी नुकसानदायक होती है। इससे सांस लेने में परेशानी हो सकती है। इसके अलावा हीटर की शुष्क हवा की वजह से गला बार बार सूखता है।
heater in Winter: स्विच बोर्ड का सही होना जरूरी
हीटर का इस्तेमाल करते समय स्विच बोर्ड में ओवर लोडिंग बिल्कुल नहीं करनी चाहि।. ऐसा करने से हीटर खराब होकर फट सकता है और घर में आग लग सकती है। इसीलिए हीटर को सिंगल प्लग में ही लगाएं।
Geyser in winter: गीजर का कर रहें हैं इस्तेमाल तो रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो सकती है परेशानी
heater in Winter: हीटर खरीदते वक्त इस बात का रखें ध्यान
जब आप रूम हीटर खरीद रहे हों तो इस बात को देखें कि आपके रूम हीटर में हवा फिल्टर करने का फीचर है या नहीं। कई रूम हीटर ऐसे भी होते हैं। जिनमें हवा को फिल्टर करने वाला फीचर नहीं होता और इस वजह से रूम मीटर से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड कमरे की हवा को खराब कर देती है। जिससे लंग्स में परेशानी हो सकती है।