Pushpa 2 Box Office Collection:एतिहासिक आंकड़े की ओर पुष्पा 2, 6 दिन में इतने करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कलेक्शन
Pushpa 2 Box Office Collection: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। सुकुमार निर्देशित यह फिल्म अपनी रिलीज़ के 6 दिनों में दुनियाभर में करीब 1000 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इतना ही नहीं, फिल्म पहले दिन हिन्दी में सबसे ज्यादा कमाने वाले फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर आ गई है।
महज 6 दिनों में इस 1000 करोड़ के क्लब की और कदम रख लिया है।
Pushpa 2 Box Office Collection: भारत में कुल कमाई
भारत में पुष्पा 2 की अब तक कुल कमाई 645.95 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। इसमें तेलुगु में 222.6 करोड़, हिंदी में 370.1 करोड़, तमिल में 37.10 करोड़, कन्नड़ में 4.55 करोड़ और मलयालम में 11.7 करोड़ रुपये शामिल हैं।
Pushpa 2 Box Office Collection: इन फिल्मों की लिस्ट में शामिल
इंडिया की कुछ ही फिल्में 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हुई हैं। इसमें आमिर खान की ‘दंगल’, राजामौली के निर्देशन में बनी ‘बाहुबली – द कनक्लूजन’, RRR, यश की केजीएफ चैप्टर 2, शाहरुख खान की जवान और प्रभास की कल्कि 2898 एडी का नाम शामिल है। आमिर खान की दंगल इस लिस्ट में सबसे उपर है। दंगल ने लगभग 2000 करोड़ रुपये की कमाई दुनियाभर में कर डाली थी, जिसका रिकॉर्ड अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है। अब देखना होगा कि क्या ये पुष्पा 2, दंगल का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी।
Pushpa 2 Box Office Collection:
फिल्म की कहानी पुष्पा: द राइज के किरदारों के साथ आगे बढ़ती है। फिल्म में एक बार फिर अल्लू अर्जुन (पुष्पा राज), रश्मिका मंदाना (श्रीवल्ली) और फहद फासिल (भंवर सिंह शेखावत) अपने-अपने किरदारों में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की कहानी पुष्पा राज (अल्लू अर्जुन) के ईद-गिर्द घूमती है।
Akshay Kumar in ‘Bhoot Bangla’:’भूत बंगला’ में जादूगर की भूमिका में नजर आएंगे अक्षय कुमार,2026 में होगी रिलीज
जो अब लाल चंदन की तस्करी के साम्राज्य का मास्टरमाइंड बन चुका है और श्रीवल्ली से शादी कर बाप बनने वाला है। वहीं, इंस्पेक्टर भंवर सिंह शेखावत पहली फिल्म में मिली बेइज्जती का बदला लेने के लिए तैयार है। इतना ही नहीं, इस फिल्म के क्लाइमैक्स में इसके तीसरे पार्ट यह ‘पुष्पा 3: द रैंपेज’ का भी ऐलान किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है और ये 2021 में आई ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है। अब फैंस को इसके तीसरे भाग का इंतजार है।