NGT ने लगाया फाइन तो बीजेपी-केजरीवाल पर भड़के गंभीर, पूछा- कौन भरेगा जुर्माना?
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की दिल्ली सरकार पर सोमवार को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (National Green Tribunal- NGT) ने 25 करोड़ का जुर्माना लगाया था. एनजीटी के इस फैसले के बाद भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ट्विटर पर आप सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है और कहा है कि जुर्माने की रकम मेरे और आपके जैसे आम टैक्सपेयर के पैसे से भरी जाएगी. अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए गौतम गंभीर ने ट्विटर पर लिखा कि छंटा धुआं, निकला मफलर में लिपटा फ्रॉड. इसके बाद उन्होंने अरविंद केजरीवाल और बीजेपी से पूछा है कि एनजीटी द्वारा लगाए गए फाइन को कौन भरेगा? उन्होंने लिखा कि जाहिर है कि मेरे जैसे तमाम टैक्सपेयर्स के पैसे से ही यह फाइन भरी जाएगी. गंभीर ने कहा कि काश, मेरे पास यह कहने का विकल्प होता कि मेरे टैक्स का पैसा दिल्ली सीएम द्वारा की गई लापरवाही के लिए इस्तेमाल नहीं होगा.