बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की ‘रेड’, अक्षय की ‘पैडमैन’ को पछाड़ा, जानें कलेक्शन
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. साल 2018 में रिलीज हुई फिल्मों के एक हफ्ते की कमाई के मामले में ये फिल्म TOP 5 में शामिल हो गई है. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में 63.05 करोड़ की कमाई की है और इसके साथ ही अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ से आगे निकल गई है. बता दें कि पैडमैन ने सात दिनों में 62.87 करोड़ की कमाई की थी. ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्शन ने फिल्म की कमाई के आँकड़े जारी किए हैं.
तरन आदर्श ने बताया है कि ये फिल्म इस साल की फिल्मों में पहले हफ्ते की कमाई में दूसरे नंबर पर है. वहीं 166.50 करोड़ की कमाई के साथ दीपिका पादुकोण की ‘पद्मावत’ पहले नंबर पर है. 62.87 करोड़ की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ है और 45.94 की कमाई के साथ ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ चौथे नंबर पर है. पांचवे नंबर पर अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ है जिसने पहले हफ्ते में 22.75 करोड़ की कमाई की थी.
मार्केट एनालिस्ट ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि ये फिल्म दूसरे हफ्ते भी शानदार कमाई करेगी. यहां है इस फिल्म का डे-वाइज घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 1 (Fri) – 10.04 Cr.
Day 2 (Sat) – 13.86 Cr.
Day 3 (Sun) – 17.11 Cr.
Day 4 (Mon) – 6.26 Cr.
Day 5 (Tue) – 5.76 Cr.
Day 6 (Wed) – 5.36 Cr.
Day 6 (Wed) – 5.36 Cr.
Day 7 (Thu) – 4.66 Cr.
TOTAL (NETT) – 63.05 Cr.
TOTAL (DOMESTIC GROSS APPROX.) – 80.83 Cr.
बता दें कि ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में अजय देगवन ने इमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका निभाई है. इलियाना उनकी पत्नी के रोल में नजर आई हैं. फिल्म लोगों की काफी पसंद आ रही है और दर्शक भी इसे देखने सिनेमाहॉल तक पहुंच रहे हैं.