TRS सरकार का मुस्लिम आरक्षण का वादा देश के साथ गद्दारी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि तेलंगाना की कार्यवाहक सरकार दलितों के अधिकार छीन कर मुस्लिमों को धर्म आधारित 12 प्रतिशत आरक्षण का वादा कर देश के साथ गद्दारी और संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर का अपमान कर रही है. हैदराबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के महान नेताओं ने संविधान कर रचना करते हुए देश की एकता एवं अखंडता के हित में तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए किसी भी कीमत पर धर्म आधारित आरक्षण नहीं देने का फैसला किया था.
कार्यवाहक मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि ये सत्ता के भूखे लोग अपने परिवार के लिए अपनी कुर्सी बचाने के लिए इस तरह के कदम उठाते हैं.’ उन्होंने रैली में मौजूद लोगों से सवाल किया, ‘अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने का खेल, ये देश के साथ गद्दारी है या नहीं?’ मोदी ने कहा कि इस वादे को पूरा कैसे किया जाएगा क्योंकि उच्चतम न्यायालय का आदेश इसकी अनुमति नहीं देता है.
उन्होंने रैली में मौजूद लोगों से पूछा, ‘अपनी कुर्सी बचाने के लिए, आप (राव) पीछे के दरवाजे से उनके (दलित, एसटी, ओबीसी) अधिकार छीनने की साजिश रच रहे हैं? क्या आप यह पाप होने देंगे… क्या धर्म के आधार पर आरक्षण होना चाहिए?’ टीआरएस पर बीजेपी की ‘बी’ टीम होने के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोप के संदर्भ में मोदी ने कहा कि तथ्य यह है कि केसीआर नीत पार्टी कांग्रेस की ‘बी’ टीम है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले, ‘नामदार ने जेडीएस को बीजेपी की ‘बी’ टीम कहा था, लेकिन नतीजे घोषित होने के बाद, उन्होंने हाथ मिला लिया और सरकार बनाई.’