भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट मैच, Day-4 लाइव क्रिकेट स्कोर: भारत को पहली सफलता मिली, फिंच आउट

IND 250, 307

AUS 235, 31/1 (13 Ovs)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया की दूसरी पारी 307 रनों पर सिमट गई। इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 323 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजारा ने (71) बनाए। पुजारा के अलावा अजिंक्य रहाणे ने भी (70) रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा भारत का कोई और बल्लेबाज ज्यादा अच्छा नहीं कर सका। हालांकि टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को शुरुआत तो मिली लेकिन इसे वो बड़े स्कोर में नहीं बदल सके।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लायन भारतीय खिलाड़ियों के लिए सिरदर्द बने रहे और उन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट हासिल किए। इससे पहले चौथे दिन का पहला सेशन टीम इंडिया के नाम रहा। चौथे दिन पुजारा और रहाणे ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। ऑस्ट्रेलिया को पुजारा (71) के रूप में दिन का पहला, रोहित (1) और पंत (28) के रूप में तीसरा विकेट मिला। एक छोर पर रहाणे टिक कर खेल रहे थे लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। अश्विन भी कुछ खास नहीं कर सके और (5) रन बनाकर आउट हो गए। अश्विन के बाद रहाणे (70), शमी (0), ईशांत (0) पर पवेलियन लौट गए।इससे पहले तीसरे दिन टीम इंडिया ने अपने तीन विकेट खो दिए थे। ऑस्ट्रेलिया को 235 रनों पर समेटने और पहली पारी के आधार पर 15 रन की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। के एल राहुल और मुरली विजय ने पहली पारी में 63 रन जोड़े। विजय (18) पहले विकेट के रूप में आउट हुए। इसके बाद राहुल (44) के रूप में भारत का दूसरा विकेट गिरा और विराट कोहली (34) भी कुछ खास नहीं कर सके और तीसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427