आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को एक डॉलर भी न दे अमेरिका: निक्की हेली
न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने पाकिस्तान पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। हेली ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकियों को लगातार पनाह दे रहा है, और वे आतंकवादी आकर अमेरिकी सैनिकों की हत्या करते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि जब तक पाकिस्तान इस समस्या का समाधान नहीं निकालता है तब तक वॉशिंगटन को उसे एक डॉलर की भी मदद नहीं देनी चाहिए। आपको बता दें कि हेली ऐसी पहली भारतीय-अमेरिकी हैं जिन्हें अमेरिका में राष्ट्रपति शासन में कैबिनेट पद पर नियुक्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका को उन देशों को पैसा देने की कोई जरूरत नहीं है जो अमेरिका का अहित चाहते हैं, उसके पीठ पीछे गलत काम करते हैं और ‘उसे काम करने से रोकते हैं।’ हेली ने अमेरिकी पत्रिका ‘ दी अटलांटिक ’ से कहा,‘मुझे लगता है कि किन देशों के साथ साझेदारी करना है इस बारे में रणनीतिक रूप से सोचने की जरूरत है मसलन कुछ चीजों पर मिलकर काम करने के लिए हम किन देशों पर भरोसा कर सकते हैं आदि। मुझे लगता है कि हम आंख मूंद कर पैसे को यूं ही जाने देते हैं, यह भी नहीं सोचते कि उसका कुछ फायदा है भी या नहीं।’