छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम Live: 90 में से 57 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त, 25 पर BJP आगे
-रायपुरः छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattigarh Assembly Elections 2018) में आज डेढ़ घंटे की मतगणना के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह को कांग्रेस उम्मीद्वार करुणा शुक्ला से कड़ी टक्कर मिल रही है. सामने आ रहे रुझानों में यहां भाजपा पीछे नजर आ रही है. जिससे भाजपा प्रत्याशियों की टेंशन बढ़ी हुई नजर आ रही है. राजनंदगांव से सीएम रमन सिंह लगातार आगे-पीछे चल रहे हैं. वहीं बात करें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तो वह मरवाही विधानसभा सीट पर तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. बता दें राज्य के हर जिले के स्ट्रॉन्ग रूम में विधानसभावार 14-14 टेबल लगाए गए हैं.
– छत्तीसगढ़ में सभी 90 सीटों पर सामने आए रुझान में बीजेपी अभी भी कांग्रेस से काफी पीछे चल रही है. यहां कांग्रेस 57, बीजेपी 25 और जनता कांग्रेस 7 जबकि 1 सीट पर अन्य निर्दलीय दल आगे चल रहा है.