सुनंदा पुष्कर मर्डर केस: सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका टली, 8 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की याचिकाओं पर पटियाला हाउस कोर्ट ने फैसला टाल दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई अब 8 जनवरी को होगी. स्वामी ने मांग की है कि पुलिस की विजिलेंस जांच रिपोर्ट को कोर्ट में प्रस्तुत किया जाए, वहीं दूसरी अर्जी में मांग की गई है कि उन्हें केस में पक्षकार बनाया जाए. गौरतलब है कि इससे पहले जब इस मामले में सुनवाई हुई थी तो कोर्ट ने मामले की सुनवाई 20 तारीख तक के लिए टाली थी.
सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 की रात को दिल्ली के एक लक्जरी होटल में मृत मिली थीं. उस समय शशि थरूर के सरकारी बंगले का रिनोवेशन किया जा रहा था. इसलिए वे दोनों इसी होटल में रह रहे थे. इससे पहले शशि थरूर ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर की थी कि बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी को इस केस में दखल देने से रोका जाए.