Ram Mandir hearing LIVE Updates: आज मामले में कोई सुनवाई नहीं होगी, केवल सुनवाई की तारीख तय की जाएगी: सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली: क्या अयोध्या मामले की सुनवाई अब रोजाना होगी? सुप्रीम कोर्ट में आज से अयोध्या मामले की सुनवाई पांच जजों की संविधान पीठ कर रही है। कई पक्षों का कहना है कि रोजाना सुनवाई होगी तो करीब 60 दिन में फैसला आने की संभावना है। इसके लिए हाईकोर्ट का उदाहरण दिया जा रहा है जहां 90 दिनों में सुनवाई पूरी हो गई थी। अब सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी है। इस 150 साल पुराने विवाद को सुलझाने के लिए आज पांच जजों की बेंच बैठी है। इस बेंच में चीफ जस्टिस गोगोई के अलावा जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस एनवी रमण, जस्टिस उदय यू ललित और जस्टिस धनन्जय वाई चन्द्रचूड़ शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से दोनों पक्षों में उत्साह है। दोनों पक्षों की एक ही अपील है कि अब देरी ना की जाए और जल्द से जल्द फैसला सुनाया जाए।