योगी सरकार जनकल्याण के नाम पर सिर्फ दिखावा कर रही : कांग्रेस
लखनऊ। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सरकार आम जनता और गरीबों के प्रति पूरी तरह उदासीन है। सच्चाई यह है कि भारतीय जनता पार्टी को गरीबों और आम जनता से कोई सरोकार नहीं जनकल्याण के नाम पर वह सिर्फ दिखावा करती है।
उप्र कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक सिंह ने आईपीएन को दिए अपने बयान में कहा कि योगी सरकार एक तरफ जहां करोड़ों रुपये अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए विज्ञापनों में बहा रही है, वहीं राजधानी लखनऊ में बजट के अभाव में बालगृहों में निराश्रित बच्चे ऊनी स्वेटर, कोट आदि न मिलने से ठंड में ठिठुरने के लिए मजबूर हैं।
उन्होंने कहा कि अनाथालयों, बालगृहों, संप्रेक्षण गृहों जहां समाज के सबसे गरीब वर्ग और जरूरतमंद वर्ग, जिनकी सुरक्षा, संरक्षा और सुविधा की संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होती है, वहां सरकार की उपेक्षा के चलते बजट के अभाव में इस भीषण ठंड में इन गरीबों को ठंड से बचने के लिए ऊनी कपड़े तक नसीब नहीं हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि लखनऊ में समाज कल्याण विभाग द्वारा राजकीय बाल गृह, राजकीय किशोर संप्रेक्षण गृह, प्राग नरायण रोड पर राजकीय बाल गृह शिशु, गोखले मार्ग पर राजकीय महिला शरणालय, मोतीनगर में राजकीय बाल गृह संचालित किए जा रहे हैं, जहां बच्चों को भोजन, कपड़ा व नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था महिला कल्याण विभाग द्वारा कराई जाती है। इन बालगृहों में रहने वाले संवासियों को अभी तक ऊनी कपड़े नहीं दिए गए हैं।