वरुण और आलिया ने ‘कलंक’ की शूटिंग खत्म, इमोशनल मैसेज के साथ किया फर्स्ट लुक शेयर

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन लंबे समय से आलिया के साथ करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ की शूटिंग में बिजी थे. लेकिन कल उन्होंने इस फिल्म की अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली. इस बात की जानकारी वरुण ने अपने ट्वीट एकाउंट के जरिए दी है. लेकिन इस जानकारी के साथ-साथ वरुण ने अपने फैंस के लिए एक सरप्राइज भी दिया है. यह सरप्राइज है फिल्म ‘कलंक’ के सेट से उनका ‘फर्स्ट लुक’.

लेकिन इस सरप्राइज को वरुण ने दोगुना इस तरह से कर दिया कि वरुण ने अपने साथ-साथ अपनी को-स्टार आलिया भट्ट की तस्वीर शेयर की है. अब यह तो हम सभी जानते हैं कि इस सुपर हिट जोड़ी के दीवानों की कमी नहीं. लेकिन इस तस्वीर के साथ वरुण ने भी आलिया के लिए एक ऐसा मैसेज लिखा है जिसे पढ़कर आप भी समझ जाऐंगे कि यह दोनों स्क्रीन पर जितने दर्शकों को पसंद आते हैं इन्हें भी एक दूसरे के साथ काम करना उतना ही पसंद है. आलिया भट्ट के साथ एक प्यारी सी तस्वीर ट्वीट करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा है, ‘कलंक की शूटिंग खत्म.. अब तक की मेरी सबसे बड़ी फिल्म और आलिया भट्ट के साथ चौथी फिल्म…. हमने वाकई में इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है ताकि हमारे फैंस को निराशा हाथ ना लगे. मैं आदि (आदित्य रॉय कपूर), सोना (सोनाक्षी सिन्हा), माधुरी मैम (माधुरी दीक्षित), संजू सर (संजय दत्त), आलिया मैम (आलिया भट्ट) को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के बेताब हूं. इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हूं.’

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से इस फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश के अलग अलग शहरों में चल रही है. जहां ग्वालियर के किले में इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट और वरुण धवन पर एक गाना शूट हुआ है. तो वहीं चंदेरी की एक ऐतिहासिक हवेली में आलिया, सोनाक्षी और वरुण के कुछ सीन शूट किए गए हैं.

बता दें कि यह मल्टीस्टारर बिग बजट फिल्म इसी साल 19 अप्रैल को रिलीज होगी. जहां इस फिल्म में वरुण और आलिया की सुपरहिट जोड़ी नजर आएगी वहीं बीते दौर की एक और सुपरहिट जोड़ी माधुरी दीक्षित और संजय दत्त भी लंबे समय बाद स्क्रीन शेयर करेंगे.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427