जयपुर एयरपोर्ट से लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी मोहम्मद हुसैन गिरफ्तार, NIA ने शुरू की पूछताछ
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को सोमवार सुबह बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा एजेंसियों ने जयपुर के हवाई अड्डे पर टेरर फंडिंग मामले में लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य को गिरफ्तार किया है। इसका नाम मोहम्मद हुसैन बताया जा रहा है। यह आतंकी दुबई से जयपुर पहुंचा था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंच चुकी है।
ताजा रिपोर्ट के अनुसार आतंकियों ने धार्मिक गतिविधियों में लिप्त आरोपी मोहम्मद हुसैन को लिया हिरासत में लिया है। मोहम्मद हुसैन गुलजारपुरा, कुचामनसिटी का रहने वाला। सांगानेर थाने में एनआईए, एटीएस, इंटेलिजेंस ब्यूरो और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।