आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण पर फिलहाल रोक नहीं, संविधान संशोधन की जांच करेगा सुप्रीम कोर्ट, केंद्र को नोटिस
नई दिल्ली: आर्थिक आधार पर सामान्य वर्ग को आरक्षण मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है. आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण पर फिलहाल कोई रोक नहीं होगी. सुप्रीम कोर्ट ने आर्थिक आधार पर आरक्षण पर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह 124वें संविधान संशोधन का परीक्षण करेगा. इतना ही नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है और इस संबंध में चार सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है.