प्रियंका गांधी Bipolarity से ग्रसित, कोई नहीं जानता कब किसकी कर देंगी पिटाई: सुब्रमण्यम स्वामी
प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में उतरने के निर्णय के बाद बीजेपी के नेता उनपर लगातार अपने बयानों के तीर छोड़ रहे हैं. अब राज्यसभा सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि ‘उसको (प्रियंका गांधी) एक बीमारी है, जो सार्वजनिक जीवन में अनुकूल और उपयुक्त नहीं है. उसको बाईपोलैरिटी कहते हैं, यानी उसका हिंसावादी चरित्र दिखाई पड़ता है. वो लोगों को पीटती हैं.’ स्वामी ने कहा, ‘पब्लिक को पता होना चाहिए कि कब संतुलन खो बैठेंगी, किसी को पता नहीं.’
इससे पहले बीजेपी के ही नेता कैलाश विजयवर्गीय ने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था. शनिवार को उन्होंने कहा था कि ‘उनके (कांग्रेस) पास नेता नहीं हैं, इसलिए वो चॉकलेटी चेहरे के माध्यम से चुनाव में जाना चाहते हैं. यह उनके अंदर आत्मविश्वास की कमी को दिखाता है.’ इसके अलावा विजवर्गीय ने हाल ही में कई छुटभैये कांग्रेसी नेताओं द्वारा फिल्म स्टारों को चुनाव लड़ाने की मांग पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, ‘कोई करीना का नाम चलाता है, कोई सलमान खान का, कभी प्रियंका गांधी को ले आते हैं.’ कैलाश विजयवर्गी का साफ तौर पर निशाना प्रियंका गांधी पर था, जिन्होंने हाल ही में कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में एंट्री की है.