लाइव क्रिकेट स्कोर, भारत बनाम न्यूजीलैंड, 3rd ODI: न्यूजीलैंड 243 रन पर ऑल आउट, भारत के सामने 244 का लक्ष्य

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दोनों टीमों में बदलाव हुए हैं। भारत की टीम में हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है और एम एस धोनी को चोटिल होने के कारण बाहर होना पड़ा है। कीवी टीम में मिचेल सैंटनर को लाया गया है। पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे चल रही भारतीय टीम की नजरें तीसरे मैच में जीत दर्ज करके सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाने और सीरीज जीतने पर होंगी। अगर भारतीय टीम यह मैच जीतने में कामयाब रहती है तो वो न्यूजीलैंड में 10 साल बाद द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतेगी।

लाइव क्रिकेट स्कोर, भारत बनाम न्यूजीलैंड, 3rd ODI

11:18 IST: 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ट बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, गेंद उनके बल्ले पर लगकर हवा में उछल गई और शमी ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की

11:12 IST: 48वें ओवर की आखिरी गेंद पर सोढ़ी ने फिर से बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन इस बार बाउंड्री से कुछ अंदर कोहली ने कैच लेकर उनकी पारी का अंत कर दिया

11:10 IST: 48वें ओवर की तीसरी गेंद पर सोढ़ी ने अपने हाथ खोले और गेंद को डीप मिड विकेट के ऊपर से छह रनों के लिए भेजा, बेहतरीन शॉट

10:58 IST: 46वें ओवर की पहली गेंद पर रॉस टेलर के खिलाफ कॉट बिहाइंड की अपील, टेलर ने रिव्यू लेने का फैसला किया लेकिन रिव्यू में भी टेलर को आउट दिया गया

10:54 IST: 45वें ओवर की दूसरी गेंद पर टेलर ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, गेंद ने उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और विकेटकीपर के सर के ऊपर से बाउंड्री के बाहर चली गई, बाल-बाल बचे टेलर

10:49 IST: 44वें ओवर की तीसरी गेंद शमी ने लेग स्टंप के बाहर रखी और टेलर ने गेंद को ग्लांस करके फाइन लेग बाउंड्री के बाहर भेज दिया

10:45 IST: 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रेसवेल ने स्क्वॉयर ऑफ द विकेट हवा में शॉट खेला, बाउंड्री पर धवन ने हवा में छलांग लगाकर कैच लेने की कोशिश जरूर की लेकिन गेंद उनकी पहुंच से बहुत दूर थी, ब्रेसवेल को चार रन मिले

10:41 IST: 42वें ओवर की पांचवीं गेंद पर दो रन लेने के साथ ही ब्रेसवेल ने अपनी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया

10:39 IST: 42वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिचेल सैंटनर का विकेट गिर गया, सैंटनर को पंड्या ने अपना शिकार बनाया, पंड्या की ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को सैंटनर कट करना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई विकेटकीपर के हाथों में चली गई

10:28 IST: 40वें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने हेनरी निकोल्स को कार्तिक के हाथों कैच कराया, भारत को पांचवीं सफलता मिली

10:25 IST: 39वें ओवर की आखिरी गेंद पर टेलर का बेहतरीन शॉट, टेलर ने गेंद को सीमारेखा की सैर कराई, टेलर शतक की तरफ बढ़ रहे हैं

10:20 IST: 38वें ओवर की आखिरी गेंद पर निकोल्स के खिलाफ रन आउट की अपील, कोहली ने डायरेक्ट हिट करने के बाद ही जश्न मनाना शुरू कर दिया था लेकिन रीप्ले में देखा गया कि निकोल्स पहुंच चुके थे

10:17 IST: 38वें ओवर की तीसरी गेंद पर लैथन ने क्रीज से आगे निकलकर हवा में शॉट खेला लेकिन बाउंड्री से थोड़ी अंदर अंबाती रायडू ने आसान कैच लेकर उनकी पारी का अंत कर दिया, चहल के खाते में दूसरी सफलता आती हुई

10:15 IST: 38वें ओवर की पहली गेंद पर 2 रन लेने के साथ ही लैथन ने अपना अर्धशतक पूरा किया

10:13 IST: 37वें ओवर की चौथी गेंद पर टेलर का करारा प्रहार और गेंद कवर्स बाउंड्री के बाहर चली गई

10:09 IST: 36वें ओवर की तीसरी गेंद पर लैथम का करारा प्रहार, गेंद डीप स्क्वॉयर लेग बाउंड्री के बाहर छह रनों के लिए चली गई, शानदार शॉट

10:02 IST: 34वें ओवर की तीसरी गेंद पर टेलर ने शानदार शॉट खेला और गेंद को चौके के लिए भेज दिया

09:51 IST: 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर टेलर ने फिर से चौका जड़ा और अपना अर्धशतक पूरा किया, बेहतरीन बल्लेबाजी

09:50 IST: 32वें ओवर की दूसरी गेंद को रॉस टेलर ने स्वीपर कवर बाउंड्री के बाहर भेजा, जैसे ही गेंद बल्ले से निकली उसमें चार रनों की छाप लगी थी

09:45 IST: लैथम और टेलर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427