अब ओवैसी ने उठाए ‘भारत रत्न’ पर सवाल, कहा- बाबा साहेब को दिल से नहीं मजबूरी में दिया गया सम्मान
नई दिल्ली: योग गुरू स्वामी रामदेव के बाद अब AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस साल दिए गए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न को लेकर सवाल उठाए हैं. ओवैसी ने कहा है कि कितने दलित, आदिवासी, मुसलमानों, गरीबों, ऊंची जाति और ब्राह्मणों को भारत रत्न सम्मान दिए गए? 25 जनवरी को तीन हस्तियों प्रणब मुखर्जी, नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को भारत रत्न देने का एलान हुआ है. महाराष्ट्र में रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, ”मुझे यह बताओ कि जितने भारत रत्न अवॉर्ड दिए गए उसमें से कितने दलित, आदिवासी, मुसलमानों, गरीबों, ऊंची जाति और ब्राह्मणों को दिए गए? बाबा साहब को भारत रत्न दिया गया पर दिल से नहीं दिया गया मजबूरी की हालत में दिया गया.”
रामदेव ने संन्यासियों के लिए मांगा था भारत रत्न
रामदेव ने भारत रत्न पर सवाल उठाते हुए कहा था कि आजादी के सत्तर साल बाद भी केंद्र सरकार को कोई ऐसा साधु नहीं मिला जिसे भारत रत्न से सम्मानित किया जा सके? क्या किसी साधु ने राष्ट्र निर्माण में योगदान नहीं दिया है? बता दें कि परसों ही तीन हस्तियों प्रणब मुखर्जी, नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को भारत रत्न देने का एलान हुआ है.