LIVE बजट: वित्त मंत्री ने कहा – हमारी दुनिया में छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी की सरकार शुक्रवार को संसद में अंतरिम बजट पेश करेगी। बजट लोकसभा में सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा। इस बार कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल बजट की घोषणाएं करेंगे। फिलहाल पीयूष गोयल वित्त मंत्रालय पहुंच गए हैं। इसके बाद वे राष्ट्रपति भवन गए हैं।
Live
-वित्त मंत्री ने कहा,किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी हो जाएगी, हम न्यू इंडिया की तरफ बढ़ रहे हैं।
-इस सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाया, हमने कमरतोड़ महंगाई की कमर तोड़ दी है।
-वित्त मंत्री ने कहा , हमारी अर्थव्यवस्था सबसे तेज गति से बढ़ रही है, दुनिया में छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।
-संसद में बजट पर कार्यवाहक वित्त मंत्री गोयल ने कहा है कि मैं गर्व के साथ कह सकता हूं भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती के रास्ते पर है, किसानों की आमदनी दोगुनी हुई।
संसद भवन में कैबिनेट की बैठक प्रारंभ हो गई है। वह बैठक समाप्त हो गई है। बजट पर स्वीकृति ले ली गई है।
-संसद भवन में कैबिनेट की बैठक प्रारंभ हो गई है।
-वित्त मंत्री गोयल राष्ट्रपति से स्वीकृति लेने के बाद संसद पहुंच गए हैं। वहां पर अब थोड़ी देर में कैबिनेट की मीटिंग होगी। इसमें बजट के बारे में स्वीकृति लेनी होगी।