कराची में कैसर फारूख नाम के शख्स का मर्डर, हाफिज सईद का था राइट हैंड

Pakistan news: कराची में कैसर फारूख नाम के शख्स का मर्डर, हाफिज सईद का था राइट हैंड

Pakistan: हाफिज सईद के करीबी लश्कर आतंकी मुफ्ती कैसर फारूख की कराची में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी समूह का मुफ्ती प्रमुख नेता था। वह हाफिज सईद का सबसे करीबी सहयोगी था। आतंकी मुफ्ती कैसर फारूक की कराची में अज्ञात व्यक्तियों ने हत्या कर दी। मुफ्ती को कुल 8 गोलियां मारी गई हैं। इस हमले में 1 बच्चा भी घायल हुआ है। इससे कुछ दिन पहले ही हाफिज सईद के बेटे कमालुद्दीन के भी मारे जाने की अपुष्ट खबर आ चुकी है। खबरों के अनुसार कई दिन पहले कमालुद्दीन सईद का अपहरण किया गया था, उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। मगर अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

कैसर फारूक लश्कर के संस्थापक सदस्यों में से एक था और 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी सहयोगी था। पाकिस्तान के डॉन अखबार ने पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि 30 वर्षीय कैसर फारूक को शनिवार को समानाबाद इलाके में एक धार्मिक संस्थान के पास “लक्षित हमले” में गोली मार दी गई। पीठ में गोली लगने से घायल फारूक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। फारूक की हत्या के दावे के संबंध में एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह कुछ बच्चों के साथ चलता हुआ दिखाई दे रहा है। अचानक पीछे से उस पर कोई वार कर देता है। इसके बाद मुफ्ती वहीं गिर जाता है। घटना में एक बच्चा भी घायल हुआ है।

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427