AAP काम से जानी जाती है, भाजपा की सांप्रदायिकता नहीं चलेगी : केजरीवाल
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक रवायत को बदला है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) यहां हिंदू-मुस्लिम की राजनीति नहीं कर पाएगी। आप की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पार्टी को चाहिए कि वह अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए करे, क्योंकि इस बार लक्ष्य और भी बड़ा है।
केजरीवाल ने कहा, “हम ऐसी पहली पार्टी हैं, जो काम के नाम पर वोट मांगती है न कि धर्म के आधार पर। हम राजनीतिक रवायत में बड़ा बदलाव लेकर आए हैं।”