लोकसभा चुनाव के लिए AAP ने लॉन्च किया कैंपेन, ‘संसद में भी केजरीवाल तो दिल्ली होगी और खुशहाल’

AAP launches campaign for Lok Sabha elections:लोकसभा चुनाव के लिए AAP ने लॉन्च किया कैंपेन, 'संसद में भी केजरीवाल तो दिल्ली होगी और खुशहाल'

New Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का कैंपेन लॉन्च कर दिया है। लोकसभा चुनाव के लिए AAP ने नया नारा दिया है- संसद में भी केजरीवाल, तब दिल्ली होगी और खुशहाल। केजरीवाल ने दिल्ली के चारों कैंडिडेट्स के साथ कैंपेन की लॉन्चिंग की। केजरीवाल के मंच पर पंजाब के सीएम भगवंत मान के अलावा चारों कैंडिडेट भी मौजूद हैं।बता दें कि आम आदमी पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव कई मायनों में अहम है. लोकसभा चुनाव 2024 के जरिए आदमी पार्टी पार्टी अपने राष्ट्रीय विस्तार की संभावनाएं तलाश रही है. पिछले पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा. इसलिए अब लोकसभा चुनाव में कमबैक करना ‘आप’ के लिए चुनौती समान है.

दिल्ली, पंजाब, गुजरात, और हरियाणा जहां आम आदमी पार्टी को लगता है कि वहां बेहतर संभावना है वहां लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अपना खाता खोलकर धमक दिखाना चाहती है. इससे पहले साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अपना खाता नहीं खोल पाई थी, दोनों बार पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी थी. 2019 में दिल्ली की सातों लोकसभा सीटें बीजेपी के खाते में चली गई थी. यहां तक कि 7 में से 5 सीटों पर आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर रही थी और उसे केवल 18.2 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 22.6 फीसदी और बीजेपी को सातों सीट मिलाकर 56.9 फीसदी वोट मिले थे.

दिल्ली की 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP

AAP दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से चार पर चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस शेष तीन पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे के समझौते के तहत पार्टी को दो निर्वाचन क्षेत्र – गुजरात में भरूच, जामनगर  और हरियाणा में कुरूक्षेत्र भी मिले हैं। AAP ने असम में गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ और सोनितपुर लोकसभा क्षेत्रों से भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427