AAP नेता संजय सिंह को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, अब फिजकली खुद भर सकेंगे राज्यसभा का नॉमिनेशन
New Delhi: दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दिल्ली की एक कोर्ट ने संजय सिंह को आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए खुद जाकर नॉमिनेशन भरने की छूट दी है.19 जनवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए अदालत ने उन्हें नामांकन पत्र भरने की अनुमति दी. वे इन दिनों न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं.संजय सिंह का राज्यसभा सांसद के रूप में कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त हो रहा है. AAP ने उन्हें राज्यसभा के लिए फिर से नॉमिनेट किया है.
बता दें कि बीते साल 4 अक्टूबर को ED ने संजय सिंह को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से अबतक संजय सिंह को जमानत नहीं मिली है।