दिल्ली सेवा बिल को लेकर AAP सांसद राघव चड्ढा का भाजपा पर हमला
New Delhi: दिल्ली सेवा बिल को सोमवार को राज्यसभा में पेश किया है। यह बिल लोकसभा में पहले पास हो चुका है। राज्यसभा में बिल के विरोध में बोलते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है।
आप सांसद ने इस बिल को राजनीतिक धोखा करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अटल बिहारी बाजपेयी , लालकृष्ण आडवाडी जी की दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की 40 साल की मेहनत को मिट्टी में मिला दिया है। राघव चड्ढा ने बिल को राजनीतिक धोखा करार देते हुए कहा कि आज से पहले शायद ही कभी असंवैधानिक, गैर कानूनी कागज़ का टुकड़ा बिल के माध्यम से सदन में लाया गया होगा।
आम आदमी पार्टी के सांसद ने शायराना अंदाज में बिल का समर्थन करने वाले पर हमला बोलते हुए कहा, “अगर खिलाफ हैं तो होने दो, जान थोड़ी हैं, ये सब धुआं है, कोई आसमान थोड़ी है, लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में, यहां पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है।” राघव चड्ढा ने आगे कहा, “लेकिन जब आपके घर में आग लगेगी तो आम आदमी पार्टी आपके साथ खड़ी होगी।