AAP ने शैली ऑबरोय को बनाया मेयर पद का उम्मीदवार
New Delhi: आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) की तरफ से मेयर पद(mayoralty) की उम्मीदवार शैली ऑबरोय(Shelly Oberoi) होंगी. वहीं डिप्टी मेयर पर के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल होंगे. यह निर्णय आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक में लिया गया. मेयर और डिप्टी मेयर तीन महीने के लिए होंगे और स्टेंडिंग कमेटी के सदस्य एक साल के लिए होंगे. 6 जनवरी को दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थाई समिति के सदस्यों का चुनाव होगा.
बता दें कि सात दिसंबर को घोषित हुए एमसीडी चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी की 134 सीटें और बीजेपी की 104 सीटें आई थीं. दिल्ली बीजेपी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वो मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष और बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि हम लोग इस बारे में बता चुके हैं कि बीजेपी मेयर के चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी.
वहीं एमसीडी में मेयर बनाने के लिए 126 के आकंड़े की जरूरत होती है. आज हुई पीएसी की बैठक में छह नामों पर चर्चा हुई, जिसमें एक नाम मेयर पद के लिए, एक नाम डिप्टी मेयर पद के लिए और 4 स्टैंडिंग कमेटी के लिए हैं. स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर आमिल मलिक, रविंद्र कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी होंगी.