AC Blast Reason: नोएडा की हाईराइज सोसाइटी में AC फटने से लगी भीषण आग, कहीं आप तो नहीं करते हैं ये गलतियां

AC Blast Reason: नोएडा की हाईराइज सोसाइटी में AC फटने से लगी भीषण आग, कहीं आप तो नहीं करते हैं ये गलतियां

AC Blast Reason: भीषण गर्मी का कहर जारी है. इसके कारण देश के विभिन्न हिस्सों से हादसे की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. ऐसा ही हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो उत्तर प्रदेश के नोएडा से आया है.

जानकारी के मुताबिक, यहां सेक्टर 100 की एक हाईराइज सोसाइटी में AC फटने से फ्लैट में भीषण आग लग गई है.  AC मे ब्लास्ट होने से पूरा फ्लैट आग की चपेट में आ गया है.

गर्मियों में हर कोई ठंडक पाने के लिए बेचैन रहता है. इसलिए हम देखते हैं कि गर्मी आते ही एयर कंडीशनर (AC) की डिमांड काफी बढ़ जाती है. लेकिन AC में थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा हो सकती है. ऐसे में एसी में धमाका काफी जानलेवा हो सकता है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसे हादसों में कई लोगों की जान भी गई है. एसी में आग तो लग जाती है, लेकिन ये जरूरी नहीं कि तुरंत धमाका हो जाए. हालांकि, एहतियात बरतना बेहद जरूरी है.

AC Blast Reason: क्यों होता है AC में ब्लास्ट?

AC Blast Reason: ढीले कनेक्शन या शॉर्ट सर्किट

अक्सर खराब वायरिंग की वजह से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के खराब होने का डर सबसे ज्यादा बना रहता है, ढीले कनेक्शन या शॉर्ट सर्किट के कारण सबसे ज्यादा एयर कंडीशनर खराब होते हैं यहां तक कि कई बार तो इसी वजह से इनमें ब्लास्ट भी हो जाता है।

AC Blast Reason: गैस लीक होने की वजह से

अगर आपके एयर कंडीशनर के आउटर सिस्टम से गैस लीक हो रही है और ये गैस यदि किसी फ्लेम्ब्ले सोर्स के कांटेक्ट में आती है, तो इससे भी आपके AC में ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है।

AC Blast Reason:  ओवरहीटिंग की वजह से  

अगर आप पूरा दिन और रात में एयर कंडीशनर का यूज करते हैं तो ऐसे में ये ओवर हीट भी हो सकता है। इससे AC की कूलिंग भी कम हो सकती है या फिर ये ठीक से काम नहीं करता। ज्यादा गर्म होने की वजह से भी AC में ब्लास्ट हो सकता है।

AC Blast Reason: मेंटेनेंस न रखना  

अगर आप अपने AC को बिना सर्विस के यूज कर रहे हैं तो भी आपका AC खराब हो सकता है यहां तक कि कोई छोटी खराबी बड़ी बन सकती है। इसलिए AC के रेगुलर मेंटेनेंस का ध्यान रखें और समय पर सर्विसिंग करवाएं। नहीं तो किसी दिन बड़ी खराबी कि वजह से इसमें ब्लास्ट हो सकता है।

AC Blast Reason: गलत मोड़ का यूज  

ये तो हम सभी जानते हैं कि AC का टर्बो मोड फास्ट कूलिंग के लिए यूज किया जाता है। हालांकि इसका लंबे वक्त तक यूज करना भी AC में गड़बड़ी का कारण बन सकता है।

AC Blast Reason: ब्लास्ट को रोकने के लिए टिप्स

अधिक इस्तेमाल से बचें: जाहिर है तेज गर्मी में AC का इस्तेमाल बढ़ जाता है, लेकिन इसे ज्यादा कूलिंग के साथ और लंबे समय तक यूज नहीं करना चाहिए.

टर्बो मोड का सही यूज: एक बार कमरा ठंडा होने के बाद टर्बो मोड ऑफ कर देना चाहिए और नॉर्मल स्पीड में AC चलाना चाहिए वरना कंप्रेसर पर लोड बढ़ता है.

रेगुलर सर्विस और मेंटेनेंस: अपने AC की नियमित रूप से सर्विस कराएं. इससे कंप्रेसर की सफाई, ऑयलिंग और सभी देखभाल हो सकेगी. तय करें कि हर 6 महीने में या साल में कम से कम एक बार प्रोफेशनल से सर्विस करवाई जाए.

सही वोल्टेज का ध्यान रखें: वोल्टेज स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करें ताकि वोल्टेज में उतार-चढ़ाव से कंप्रेसर को नुकसान न हो.वोल्टेज की जांच रेगुलर तौर पर करें और तय करें कि वह AC के लिए उपयुक्त हो.

गैस लीकेज की जांच: समय-समय पर रेफ्रिजरेंट गैस लीकेज की जांच कराएं. अगर किसी तरह का लीकेज होता है, तो तुरंत इसे ठीक कराएं. गैस रिफिलिंग भी सर्टिफाइड टेक्नीशियन से ही कराएं.

Use AC like this: ज्‍यादा बिजली बिल से बचना चाहते हैं तो AC का ऐसे करें इस्‍तेमाल, रूम भी होगा जल्‍दी ठंडा

यर फिल्टर और कूलिंग कॉइल्स की सफाई: एयर फिल्टर और कूलिंग कॉइल्स को रेगुलर साफ करें. इससे कंप्रेसर पर एक्स्ट्रा प्रेशर नहीं पड़ेगा और यह सही ढंग से काम करेगा.

सही वेंटिलेशन: तय करें कि कंप्रेसर और कंडेंसर यूनिट के आस-पास सही तरीके से वेंटिलेशन हो ताकि यह ओवरहीटिंग से बच सके. कंप्रेसर को सीधे धूप या ज्यादा गर्म जगह पर न रखें.

कूलिंग फैन की जांच: नियमित रूप से कूलिंग फैन की जांच करें और तय करें कि यह सही ढंग से काम कर रहा है. अगर कूलिंग फैन में कोई समस्या हो, तो उसे तुरंत ठीक कराएं.

 

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427