AC in monsoon: मानसून में कैसे चलाएं एसी, पहले जान लें ये जरूरी बातें, एसी नहीं हाेगा खराब

AC in monsoon: मानसून में कैसे चलाएं एसी, पहले जान लें ये जरूरी बातें, एसी नहीं हाेगा खराब

AC in monsoon: देश के कई हिस्सों में मानसून दस्तक दे चुका है. तो वहीं कुछ जगह उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल किया है. इस मौसम में कभी बारिश तो कभी धूप होती है, जिसकी वजह से चिपचिपाहट वाली गर्मी देखने को मिलती है. इस उमस भरी गर्मी से छुटकारा पाने के लिए लोग एयर कंडीशनर यानी AC का इस्तेमाल करते हैं.

बदलते मौसम में एसी ठीक से काम करे इसके लिए एयर कंडीशनर में अलग-अलग मोड दिए जाते हैं. बरसात में उमस भरी गर्मी को दूर करने के लिए एसी में खास मोड होता है. तो आइए जानते हैं कि बरसात में कैसे चलाएं एसी…..

AC in monsoon: किस मोड में चलाएं?

अगर आप बारिश के मौसम में एसी चला रहे, तो उसे ड्राई मोड पर रखें. ड्राई मोड पर एयर कंडीशनर चलाने से आपकी बिजली की बचत भी होगी. इस मोड से कमरे का वातावरण स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहता है. ड्राई मोड में एयर कंडीशनर आपके रूम की एयर को फिल्टर करता है और हवा में समाई हुई दुर्गंध को भी खत्म करता है. वहीं ड्राई मोड में एयर कंडीशनर चलाने से रूम में नमी भी खत्म होती है.

यह मोड एसी के कंप्रेसर को थोड़ी-थोड़ी देर में ऑन ऑफ करता रहता है जिससे कमरे में मौजूद नमी सूख जाती है और आपको कुछ ही देर में गजब की कूलिंग मिलती है.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक बारिश की वजह से कमरे में उच्च आर्द्रता हो जाती है, जो स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित करती है. इस वजह से हानिकारक बैक्टीरिया भी पनपते हैं. ऐसे में ड्राई मोड पर ही एसी चलानी चाहिए.

ड्राई मोड के जरिए आप अपने एसी से रूम में मौजूद उमस के साथ चिपचिपाहट को हटा सकते हैं. इसके लिए बस आपको एयर कंडीशनर में थर्मोस्टेट सेटिंग्स में बदलाव करने होंगे.

AC in monsoon: इन चीजों का रखें ध्‍यान

बरसात में AC का इस्तेमाल मुश्किल हो सकता है क्योंकि इससे AC में पानी आ सकता है और खराब हो सकता है. ऐसे में AC का इस्तेमाल करते समय इन बातों का ध्यान रखें.

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, मानसून में AC को हमेशा 24-26 डिग्री सेल्सियस पर चलाना चाहिए. क्योंकि कम टेंपरेचर के कारण आपको कई शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं.

Humidity and Heat: गर्मी के साथ उमस ने निकाली जान, क्‍या है हयूमिडिटी, क्‍यों लगती है ज्‍यादा गर्मी

एक्सपर्ट्स के मुताबिक ज्यादातर घरों में स्प्लिट एसी का आउटर यूनिट खुले में रहता है. अगर बारिश धीमी हो रही, तो एससी चलाना सुरक्षित है, लेकिन अगर तेज बारिश या तूफान का मौसम है, तो एसी को बंद कर दें. उससे आउटर यूनिट को नुकसान पहुंच सकता है.

AC in monsoon: सर्विसिंग है जरूरी

  • बारिश में AC का इस्तेमाल करने से पहले, AC की रेगुलर सर्विस करवा लें. इससे AC ठीक तरीके से काम करेगा और पानी से खराब होने की संभावना कम होगी.
  • इसके अलावा अगर AC में पानी आ जाए तो इसे तुरंत बंद कर दें. इसके बाद इलेक्ट्रिशियन को बुलाएं और AC को खुद खोलने की कोशिश न करें.
  • इन बातों का ध्यान रखकर आप अपने AC को पानी से खराब होने से बचा सकते हैं और बारिश में भी ठीक तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427