दिल्ली के कालका जी मंदिर परिसर में हादसा, जागरण का स्टेज गिरा,17 लोग घायल, एक महिला की मौत

Delhi News:दिल्ली के कालका जी मंदिर परिसर में हादसा, जागरण का स्टेज गिरा,17 लोग घायल, एक महिला की मौत

New Delhi: दिल्ली के कालकाजी मंदिर के महंत परिसर में आयोजित जागरण कार्यक्रम में बड़ा हादसा हुआ. यहां कार्यक्रम के दौरान अचानक से मंच धंस गया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हादसे के वक्त पर मंच पर प्रसिद्ध बी प्राक मौजूद थे. बताया जा रहा है कि भीड़ उनके नजदीक जाने की कोशिश कर रही थी.

जानकारी के मुताबिक बीते 26 सालों से कालकाजी मंदिर में माता जागरण का आयोजन किया जाता रहा है. इसी क्रम में बीते 26 जनवरी को भी आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध सिंगर बी प्राक भी आए थे. इसलिए कार्यक्रम में काफी ज्यादा भीड़ थी. पुलिस के मुताबिक इस कार्यक्रम के लिए आयोजकों ने विधिवत अनुमति नहीं ली थी. हालांकि पुलिस ने जानकारी होने पर सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई थी.

जानकारी के मुताबिक सिंगर बी प्राक मंच पर आए तो भीड़ अप्रत्याशित रूप से बढ़ने लगी. रात करीब साढ़े 12 बजे तक वहां करीब 1500-1600 लोग पहुंच गए थे. इन्हीं में से कुछ लोग बी प्राक के नजदीक जाने की होड़ में मंच पर चढ़ने लगे. इसकी वजह से थोड़ी ही देर में मंच लोड नहीं झेल पाया और एक ओर को झुकने लगा. आयोजकों के मुताबिक वीआईपी के परिवारों के बैठने के लिए मुख्य मंच के पास एक ऊंचा मंच बनाया गया था. यह मंच लकड़ी और लोहे के फ्रेम से बनाया गया था. चूंकि इस मंच पर क्षमता से अधिक लोग चढ़ गए थे, ऐसे में यह हादसा हो गया.

महिला की मौत, 17 घायल

हादसे के बाद पुलिस और आयोजकों ने सभी घायलों को एंबुलेंस से एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड ने भी मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में सहयोग किया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुल 17 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, इनमें एक 45 साल की महिला ने मैक्स अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक इस महिला की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आयोजकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. इसमें गैर इरादतन हत्या का मामला शामिल है.

News Source Link:

Related Articles

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/tarunrat/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427